जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे भीषण गर्मी के दौर से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो हीट वेव (Heat Wave) का दौर लगभग खत्म हो चुका है। अब प्री-मानसून (pre-monsoon) के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में मेघ गर्जना के साथ हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट बदल रहा है। इसके चलते कोटा, झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में प्री-मानसून एक्टिविटीज देखने को मिल सकती है।
आपको बता दें कि लगातार हीट वेव का दौर चलने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो गए। बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित कुछ इलाकों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की आसार बनने लगे है।