Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी एवं काउंसलिंग की मांग को लेकर धरना पांचवें...

मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी एवं काउंसलिंग की मांग को लेकर धरना पांचवें दिन जारी 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मंत्रालयिक संवर्ग की मांगों को स्वीकार कर सूचित नहीं करने के कारण बाध्य होकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि बार-बार संघ के द्वारा ज्ञापन देने, धरने का नोटिस देने एवं वार्ता करने के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी करने में विलम्ब किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को प्रतिमाह हजारों रूपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी लगातार हो रही है। इससे विभाग में भारी आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

उन्‍होंने बताया कि संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों की 2023-24 तक की रिव्यु तत्पश्चात् 2024-25 की नियमित डीपीसी जिसमें लोक सेवा आयोग से चयनित 1986 के कार्मिकों, पंचायत राज विभाग से आये कार्मिकों, दिव्यांगजनों के प्रकरणों को निस्तारित करते हुए केडर रिव्यु के आधार पर 01.04.2017, 01.04.2023 से संशोधित पदों तथा नवसृजित जिलों के कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के नवसृजित पदों को शामिल करते हुए अविलम्ब पदस्थापन ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से शत प्रतिशत पदों को प्रदर्शित कर, कार्यवाही की जानी सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

आज धरने पर प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश बिश्नोई, जितेन्द्र गहलोत आदि बैठे। वहीं, धरने के समर्थन में भामस के वरिष्ठ नेता श्यामसुन्दर ओझा, निदेशालय के वरिष्ठ कर्मचारी नेता हेमाराम जाट, कैलाश सिंह कविया, महेन्द्र बेनीवाल, अशोक सांखला, प्रशान्त कड़वासरा, रामरतन सारण, अजय गोदारा, कपिल पंवार, गोविन्द सिंह राजपुरोहित, मनोज कुमार जल, हरप्रीत सिंह, विष्णुदत पुरोहित, राजकुमार अनेजा, इकबाल हसन, शकील अहमद, बाबूलाल, विक्रम जोशी, जयकिशन, कैलाश चन्द्र, रामचन्द्र बाल्मिकी, राम रतन, अशोक कुमार, लक्ष्मीनारायण बाबा, प्रवीण गहलोत, विजय कुमार ओझा, शशि कान्त त्रिपाठी, बंशीलाल जोशी, शशि कुमार चौधरी, राजेश पारीक, कमल नयन सिंह, मुरारी ठाकुर,  पीपाड़ शहर से सोहनलाल अति. प्रशा. अधिकारी एवं उनकी धर्मपत्नी शोभना आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular