








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गत 10 जून को उदयरामसर गांव के मुख्य मार्ग पर मृत अवस्था में मिले व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस व संस्थाओं ने प्रयास किए लेकिन वे नहीं मिले। इस पर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
मृतक ने काले रंग की पेंट पहन रखी थी और इसके दायें हाथ पर गोविन्दराम डूडी नाम का टैटू बना हुआ। कमर में काले रंग की कंडोरी व गले में लाल रंग की मोली पहनी हुई थी। गंगाशहर थाना पुलिस के रामफूल मीणा व सीताराम, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, आसुराम कच्छावा, त्रिलोक सिंह, गुरविन्दर सिंह, विकास सोनी की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया।





