Sunday, December 22, 2024
Homeबीकानेरजिले में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर कलक्‍टर ने दिए...

जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर कलक्‍टर ने दिए ये निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की वर्तमान में जरूरत महसूस की जा रही है, विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों की मांग कर रहे हैं। इसलिए नगर विकास न्यास और नगर निगम अपने-अपने क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की संभावना तलाशे, साथ ही निजी कॉलोनाइजर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भी स्थानीय स्तर पर जो कॉलोनाइजर हैं उनके साथ औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की एक बैठक करें तथा निजी क्षेत्र में भी इकाईयों की स्थापना की संभावनाएं भी देखें।

यह बात जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कही। गौतम ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित जिले की नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और नापासर में भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की आवश्यकता है, ऐसे में क्षेत्रीय प्रबंधक रीको स्थानीय राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर इन तीनों स्थानों पर छोटे-छोटे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के बारे में अगले 15 दिन में रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी देखें कि जहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने प्रस्तावित हों, वहां पानी, बिजली और यातायात की व्यवस्था बेहतर रहे।

महाराष्‍ट्र चुनाव में मारवाड़ियों की धाक, राजस्‍थान मूल के 6‍ विधायक…

उन्होंने सदस्य सचिव एवं महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र से कहा कि जिला मुख्यालय से लगते गजनेर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, इसमें एक हजार 51 भूखंड निश्चित किए गए हैं और जल्द ही यहां उद्योग स्थापित करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। ऐसे में महाप्रबंधक स्थानीय उद्योगपतियों से मिलकर यहां फंड के बारे में बातचीत कर संपूर्ण कार्य विवरण बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि जल्द से जल्द औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा सके।

निर्दलीयों के समर्थन से हरियाणा में ऐसे बनेगी खट्टर सरकार…

जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर में ड्राईपोर्ट स्थापना की संभावना भी तलाशें। कानासर के पास अगर फीजिबल हो तो यहां ड्राईपोर्ट हो सकता है, इसके लिए उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, वूलन मिल के कमल कल्ला और घेवर चंद मुशर्रफ तीनों पदाधिकारी ड्राईपोर्ट की संभावना के बारे में प्रस्ताव बनाकर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को दें, ताकि अगली कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि उद्योग संघ के पदाधिकारियों और उद्योग विभाग के अधिकारी रिपोर्ट बना लेने के बाद मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में ड्राईपोर्ट की स्थापना की संभावनाओं को तलाश कर जल्द ही अमलीजामा पहनाने के लिए विचार विमर्श होगा।

राजस्‍थान के बीएम पर इम्‍प्रेस हुए बिगबी, केबीसी की हॉट सीट पर…

खींवसर में जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर दिया ये बड़ा बयान…

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने कहा कि ईएसआई हॉस्पिटल की स्थापना पूगल रोड पर की जाए ताकि यहां आस-पास के श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास के सचिव को निर्देश दिए कि अधिकारियों से संपर्क अस्पताल के निर्माण की कार्रवाई की जाए और ईएसआई के लिए जो भूमि आवंटित की जाती है, वह डीएलसी रेट से कम मूल्य पर उन्हें उनकी मांग के अनुसार 8 से 10 बीघा भूमि उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चकगर्बी में अगर भूमि उपलब्ध हो तो यहां भी औद्योगिक इकाई की स्थापना की जा सकती है। इसके लिए तहसीलदार, न्यास के अभियंता और डीपी पच्चीसिया तथा कमल कल्ला संयुक्त रूप से भ्रमण कर भूमि की उपयोगिता तथा अन्य सुविधाओं के बारे में संपूर्ण तथ्य उपलब्ध करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे चकगर्बी क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा सके।

राजस्‍थान में बसपा नेताओं को गधे पर बैठाकर बदसलूकी करने के मामले में 7 गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular