Friday, January 17, 2025
Hometrendingटाटा पावर सोलर ने बीकानेर में लांच किया प्लेज फोर सोलर कैम्पेन,...

टाटा पावर सोलर ने बीकानेर में लांच किया प्लेज फोर सोलर कैम्पेन, कम लागत वाली बिजली…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कंपनी और टाटा पावर के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर ने अपना प्लेज फोर सोलर कैम्पेन लॉन्च किया है। यह कैम्पेन उपभोक्ताओं को आवासीय सोलर रुफटॉप समाधान स्थापित करने और असीमित मात्रा में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करता है।

यह महत्वपूर्ण पहल उपभोक्ताओं को अपनी ऊर्जा सम्बंधी जरूरतों के लिये स्थायी संसाधन अपनाने की प्रेरणा देती है। प्लेज फोर सोलर कैम्पेन की शुरूआत एस.के. सावल, उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के निदेशक और कमल किशोर चौधरी, प्रिंसिपल पोलोटैक्निक कॉलेज, बीकानेर ने वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारियों और कॉर्पोरेट उद्योग के अन्य प्रमुख निर्णय-निर्माताओं की उपस्थिति में की। यह कैम्पेन देश के 47 शहरों में सफल रहा है और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये आने वाले महीनों में 53 अन्य शहरों में जाने की संभावना है, क्योंकि सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने से प्रतिवर्ष 50,000 प्रति 5 किलोवाट तक की बचत होने की उम्मीद है।

सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता : गुरू दत्तात्रेय क्लब जीता, दीपक गिरी को मिला मैन ऑफ द मैच, कल …

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए टाटा पावर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘नया कैम्पेन प्लेज फोर सोलर उपभोक्ता को स्वच्छ और हरित समाधान अपनाने के लिये प्रोत्साहित करेगा। हम देशभर में अपने ग्राहकों के लिये सरल और कम लागत वाली बिजली उत्पन्न करने हेतु सोलर रूफटॉप की पेशकश करते हुए प्रसन्न हैं। हम राजस्थान के सभी ग्राहकों से इस सेवा का पूरा लाभ उठाने का आग्रह करते हैं। इस अवसर पर आशीष खन्ना, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टाटा पावर सोलर और टाटा पावर (रिन्यूएबल्स) के प्रेसिडेन्ट ने कहा, ‘नये कैम्पेन से हम अपने आवासीय उपभोक्ताओं को सोलर रूफ टॉप स्थापित करने के वाणिज्यिक लाभों और गुणवत्ता सम्बंधी पहलुओं की जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।

बीकानेर : शहर के अधिकतर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं, पुलिस ने …

यह कैम्पेन ग्राहक संतोष को बढ़ाने वाले सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की गुणवत्ता के उत्पादए विश्व.स्तरीय व्यक्तिपरक समाधान और व्यापक सेवा सहयोग प्रदान कर उपभोक्ताओं के साथ मजबूत सम्बंध स्थापित करने में टाटा पावर सोलर की विशेषज्ञता की पुन:पुष्टि करता है। टाटा पावर सोलर ने कार्बन उत्सर्जन कम करने का समर्थन किया है और उसके आवासीय रूफटॉप समाधान डीजल जनरेटरों के उपयोग पर अंकुश लगाते हैंए जिससे अधिक ईंधन की बचत होती है।

बीकानेर : ‘स्वागत’ रैली में उमड़ा जन सैलाब, देखें वीडियो

कंपनी के पास भारत में 150 से अधिक बिक्री एवं सेवा चैनल भागीदार हैं। जो उपभोक्ताओं को वित्तीय विकल्प देते हैं। उल्लेखनीय है कि अपने क्षेत्र में 30 साल की गहन विशेषज्ञता के साथ, टाटा पावर सोलर दुनिया भर में सौर ऊर्जा प्रणाली के अग्रणी निर्माताओं में से एक और भारत की सबसे बड़ी ईपीसी कंपनी बन गई है। यह कंपनी वास्तव में टाटा पावर और ब्रिटिश पेट्रोलियम सोलर (बीपी पावर) के संयुक्त उपक्रम के तौर पर 1989 में स्थापित की गई थी। कंपनी सोलर स्पेस में बाजार अग्रणी है और इसका मुख्यालय बेंगलुरू में है। टाटा पावर सोलर अब टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के तौर पर स्वतंत्र रूप से परिचालन करती है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular