Sunday, May 12, 2024
Hometrendingऋषि पंचमी पर तर्पण व ऋषि पूजन

ऋषि पंचमी पर तर्पण व ऋषि पूजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऋषि पंचमी पर ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर की ओर से धरणीधर सरोवर में गायत्री मंदिर के अधिष्ठाता पंडित बंशी लाल शर्मा के सानिध्य में आचार्य पंडित वेद प्रकाश शर्मा व पंडित कैलाश शास्त्री के आचार्यत्व में हेमाद्रि संकल्प, दशविध स्नान, संध्या, सूर्य उपस्थान के बाद देव, ऋषि व मनुष्य तर्पण कर अपने पूर्वज ऋषियों को तर्पण किया गया।

जल कर्म के बाद धरणीधर स्थित राकावत ऋगवेदी ब्राह्मण भवन परिसर में गणेश, कलश, नवग्रह व षोडश मातृका पूजन के पश्चात वेदमाता गायत्री का पूजन व अरुंधती सहित सप्त ऋषियों का पूजन किया गया। यज्ञोपवित पूजन कर पितृ के निमित यज्ञोपवित दान कर नूतन यज्ञोपवित धारण किया गया। यज्ञ में गायत्री महामंत्र तथा ऋषिगणों को आहुतियां दी गई। यज्ञ पश्चात महाआरती व प्रसाद का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में गोपीकिशन स्वामी, काशी प्रसाद तिवाड़ी, नारायण प्रसाद शर्मा, पंडित उत्तम सेवग, रविन्द्र शर्मा, प्रतीक पारीक, योगेश गौड़, ओमप्रकाश ऋग्वेदी, पवी स्वामी, अशोक उपाध्याय, विकास शर्मा आदि 51 वैदिकों ने भाग लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular