Sunday, January 5, 2025
Hometrendingनीट यूजी में सिंथेसियन्स का डंका

नीट यूजी में सिंथेसियन्स का डंका

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नीट व जेईई के प्रमुख संस्थान सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2022 के परिणाम में परचम लहराया है। सिंथेसिस से तैयारी कर, नीट परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों में से लगभग 15 प्रतिशत विद्यार्थी गवर्नमेंट एमबीबीएस के लिए चयनित हो रहे हैं। संस्थान से सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 125 विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं।

Synthesians domination in NEET UG
Synthesians domination in NEET UG

सिंथेसिस के प्रशासकीय निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार, 17 जुलाई 2022 को आयोजित इस परीक्षा में बीकानेर ने एक बार पुनः अपनी तैयारी का लोहा संपूर्ण राजस्थान ही नहीं अपितु भारतवर्ष में बनवाया है।

अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से 19 एम्स संस्थानों, जिपमेर, बीएचयू, एएमयू, सभी सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम, बीडीएस, वैटरीनरी कॉलेज में पशु चिकित्सक पाठ्यक्रम, आयुष के विभिन्न कोर्सेज, बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेज में स्नातक स्तर के कोर्स में प्रवेश मिलता है।

प्रबंधकीय निदेशक मनोज बजाज के अनुसार, इस बार का परिणाम अत्यंत उत्साहवर्धक रहा है जिसमें जनरल कैटेगरी में 15000 ऑल इंडिया ओवरऑल रैंक तक, ओबीसी श्रेणी में 20000 ओवरऑल ऑल इंडिया रैंक तक 125 से अधिक विद्यार्थियों के चयन की सूचना प्राप्त हो चुकी है। यह सभी विद्यार्थी सिंथेसिस के 2 वर्षीय फाउंडेशन या 1 वर्षीय टारगेट क्लासरूम कोर्स के विद्यार्थी हैं। इसके अलावा टेस्ट सीरीज डीएलपी कोर्सेज से भी सैकड़ों विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं। सिंथेसिस की प्रमुख उच्च रैंक निम्न हैं बीकानेर के तुषार चंदन की एससी श्रेणी में ऑल इंडिया 12 वीं रैंक, शिवराज बिश्नोई की सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी में ऑल इंडिया 62 वीं रैंक, मनोज भादू की ओबीसी श्रेणी में 180वीं रैंक, प्रेम प्रजापत की ओबीसी श्रेणी में 295वीं रैंक व जितेन्द्र बिठ्ठू की ओबीसी श्रेणी में 301 रैंक प्राप्त की है। अभिभावकों व विद्यार्थियों में परिणाम से अत्यंत उत्साह और हर्ष की लहर है। जिसको सेलीब्रेट करने के लिए बच्चों ने सिंथेसिस में दीपावली के साथ ही होली का माहौल भी बना दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular