Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में सीओ कार्यालय व थाना खोलने के लिए सुथार के प्रयास...

बीकानेर में सीओ कार्यालय व थाना खोलने के लिए सुथार के प्रयास भी लाए रंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में पुख्ता कानून व्यवस्था स्थापित करने व आमजन को समुचित सुरक्षा मिले इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालयों, उप अधीक्षक कार्यालयों के साथसाथ कई नए पुलिस थाने भी खोलने के लिए सरकार ने मय स्टाफ प्रशानिक व वितीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। बीकानेर में एक पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय और मुक्‍ताप्रसाद नगर व हदां में थाने खोलने की मंजूरी मिली है। इस संबंध में बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार पिछले लंबे समय से सक्रिय रहे हैं।

सुथाने इस संबंध में 08 जनवरी 2015, 04.11.2016, 28 फरवरी 2019 तथा 02.03.2021 को सरकार व अधिकारियों को अलगअलग पत्र लिखे। इसके बाद मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आने पर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान 10.04.2022 को एक प्रतिवेदन व्यक्तिशः प्रस्तुत कर उक्त दोनों कार्यालय खोलने के लिए आग्रह किया था। जिस पर उन्होंने पूरा भरोसा भी दिलाया था। सामाजिक कार्यकर्त्‍ता सुथार ने बताया कि अब उक्त दोनों कार्यालयों की मय स्टाफ व प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति प्रदान कर बीकानेर को उपहार स्वरूप बहुत बड़ी सौगात दी है।

सुथार ने अवगत कराया कि उनके द्वारा दिये गए प्रतिवेदनों पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने अपने पत्र संख्या प. 23 (6) गृह-5/2019 दिनांक 17.07.2019 व डायरी संख्या 13197 दिनांक 03.09.2019 के संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर ने अपने पत्र संख्या 2514-15दिनांक 01.10.2019 को अपनी अनुशंषा गृह मंत्रालय को प्रेषित करदी थी। सुथार ने बताया कि लगातार पत्र व्यवहार करते रहने से आखिरकार आज वह मंजिल मिल ही गई। सुथार ने इसके लिए मुख्य मंत्री के साथसाथ पुलिस विभाग को भी बधाई दी है।

राजस्‍थान में खुलेंगे नए पुलिस कार्यालय, थाने और चौकियां, 1369 नवीन पदों का होगा सृजन

बीकानेर में एक सीओ कार्यालय के साथ मुक्‍ताप्रसाद नगर और हदां में नए पुलिस थानों को मंजूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular