Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingयुवक की संदिग्‍ध मौत, मर्डर की आशंका, एसपी खुद पहुंची मौके पर

युवक की संदिग्‍ध मौत, मर्डर की आशंका, एसपी खुद पहुंची मौके पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के खाजूवाला थाना क्षेत्र के 3 केजेडी में एक युवक की संदिग्‍ध अवस्‍था में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। ऐसे में मर्डर की आशंका भी व्‍यक्ति की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम खुद मौके पर पहुंची। उन्‍होंने मौका मुआयना कर अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश जारी किए। मौके पर डॉग स्‍क्‍वॉड व एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, खाजूवाला के चक 3 केजेडी निवासी युवक हरविन्‍द्र सिंह आज सुबह चारपाई पर मृत अवस्‍था में मिला। आशंका है कि देर रात उसकी हत्‍या की गई है। घटनास्‍थल का मुआयना करने के लिए पुलिस अधीक्षक के अलावा एएसपी ग्रामीण प्‍यारेलाल शिवरान, खाजूवाला के सीओ विनोद कुमार व थानाप्रभारी बलवंत कुमार भी मौके पर पहुंचे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular