Sushila-Keshav Seva Sansthan celebrated 11th Foundation Day

सुशीला-केशव सेवा संस्थान ने मनाया 11वां स्थापना दिवस

बीकानेर Abhayindia.com खतूरिया कॉलोनी स्थित सुशीला-केशव सेवा संस्थान के 11वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया। सेवा संस्थान के संस्थापक के.डी. शर्मा ने कैक काटकर स्थापना दिवस के समारोह का आगाज किया। इस अवसर पर समारोह में डूंगर कॉलेज के प्राचार्य जी.पी. सिंह, सिंथेसिस के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी, मनोज कुमार बजाज, जेठमल सुथार व निःशुल्क संस्थान प्रज्ञानम् की निदेशक एकता गोस्वामी तथा समस्त प्रज्ञानम् टीम समारोह में उपस्थित रहे।

डॉ. के.डी. शर्मा ने बताया कि सुशीला-केशव सेवा संस्थान आज 10वां साल पूरा कर 11वें साल में प्रवेश कर रहा है। इस उपलक्ष में सिंथेसिस व सुशीला केशव सेवा संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क कॉचिंग प्रज्ञानम् के विद्यार्थियों को इस खुशी के अवसर पर स्कूल बैग भेंट किए गए। इसके बाद समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें देश भक्ति गीत, संगीत व कविताओं आदि का आयोजन भी हुआ। आज ही के दिन सुशील-केशव सेवा संस्थान के संस्थापक व अध्ययक्ष डॉ. के.डी. शर्मा का जन्मोत्सव भी मनाया गया। जिसमें संस्थान के पदाधिकारी व समस्त सदस्य उपस्थित रहे। अंत में डॉ. के.डी. शर्मा ने अपने जन्मदिवस और सुशीला-केशव सेवा संस्थान के स्थापना दिवस पर आए सभी आगंतुओं का स्नेह पूर्ण आशीर्वाद दिया।