






बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के परिणाम में डागा चौक स्थित ELIXIR INSTITUTE के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है।
संस्थान के शिव कुमार बिस्सा ने बताया कि संस्था की नव्या सांखला ने विज्ञान वर्ग में 98.99% प्राप्त कर बीकानेर का नाम समूचे राजस्थान स्तर पर गौरवान्वित किया है। इसी कड़ी में संस्थान के ओम पारीक ने बताया कि अन्य छात्र-छात्रा आशना चौहान 97%, अक्षिता पारीक 95%, कीर्ति देरासरी 92%, कुशाल गुप्ता 91% ने भी संस्थान और बीकानेर का नाम रोशन किया है।
घनश्याम गहलोत ने बताया कि संस्थान के रुद्र प्रताप सिंह ने भारत स्तर पर आयोजित प्रतियोगी परीक्षा IIT-JEE में 98% प्राप्त किए। इसी कड़ी में CBSE 10th में गार्वित पारीक ने 95% और मृदुल पारीक ने 91% प्राप्त कर सबका मान बढ़ाया। संस्था के निदेशक शैलेश तिवाड़ी ने परिणाम का श्रेय ELIXIR FACULTY TEAM और छात्र-छात्राओ की कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों के Elixir के प्रति अटूट विश्वास को दिया।



