Sunday, May 19, 2024
Hometrendingवेटरनरी: विद्यार्थियों को मिली उपाधि, 27 को स्वर्ण पदक...

वेटरनरी: विद्यार्थियों को मिली उपाधि, 27 को स्वर्ण पदक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  वेटरनरी विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्चुअल दीक्षांत समारोह में गुरूवार को पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान के 756 छात्र-छात्राओं को उपाधियों और 25 को स्वर्ण पदक तथा 2 कुलाधिपति स्वर्ण पदक से आनलाइन अलंकृत किया गया।

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2018-19 व 2019-20 सत्र के लिए स्नातक योग्यता प्राप्त कर लेने वाले 557 छात्र-छात्राओं को उपाधियां, स्नातकोत्तर स्तर के 158 को उपाधियां तथा 41 को विद्यावाचस्पति उपाधियां प्रदान की गई। 25 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदकों से और स्नातकोत्तर शिक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अभिलाषा दाधीच व प्रवीण कुमार पुरोहित को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने प्रारंभ में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन किया जिसे सभी प्रतिभागियों ने मन में दोहराया। उन्होंने कहा कि दीक्षांत का अर्थ नई शुरूआत है। शिक्षा का उपयोग अपने लिए नहीं वरन् समाज के लिए करना है। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय देश व प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ता हुआ विश्वविद्यालय बना है।

दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य के एकमात्र राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय देश के श्रेष्ठतम पशुचिकित्सा शिक्षा संस्थानों में शामिल होने का हमें गर्व है। पशुपालन मंत्री ने कहा कि राजस्थान प्रदेश पशु संख्या व पशु उत्पादन में देश में सर्वोपरि है और यह हमारे पशुपालक भाईयों की मेहनत का नतीजा है।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् एवं सचिव, कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र ने कहा कि राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने अभूतपूर्व प्रगति की है। इसके लिए मैं सभी शिक्षकों-वैज्ञानिकों व कुलपति बधाई के पात्र है। उन्होंने विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की परियोजनाओं पर अच्छा कार्य हो रहा है।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने विश्वविद्यालय का प्रगति विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के सहयोग से उत्तरोत्तर प्रगति कर पशुचिकित्सा षिक्षा में नए आयाम स्थापित किए हैं। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित तीन मंजिला परीक्षा भवन का वर्चुअल लोकापर्ण और वेटरनरी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित ‘एक्ट एण्ड स्टेट्यूटस” हैंड बुक का विमोचन किया।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजीत सिंह राजावत, संकायाध्यक्ष प्रो. आर.के. सिंह, प्रबंध मंडल सदस्य अशोक मोदी, पूर्व कुलपति डॉ.ए.के. गहलोत, डीन, डायरेक्टर, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अतिथि उपस्थित थे। संचालन प्रो. राजेश कुमार धूडिय़ा निदेशक प्रसार शिक्षा, एवं डॉ. अशोक डांगी, प्रभारी आईयूएमएस ने किया।

इनको मिला स्वर्ण पदक…

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में स्नातक स्तर में इनूपाला श्रीनव्या, विशाल यादव,स्नातकोत्तर में दिनेश कुमार सुन्वासिया, भूपेन्द्र कस्वाँ, बुद्धि प्रकाश मीना, रेखा पंवार, प्रकाश चन्द्र सांवल, बसंत, अभिलाषा दाधीच, नरेश कुमार, अशोक प्रजापत, सूर्य प्रकाश, ओम प्रकाश, जोरावर सिंह, अरूणा पंवार, नरेन्द्र सिंह, शिवांगी पाण्डेय, वीनू सिंघल, विक्रम पूनियाँ, प्रवीण कुमार पुरोहित, अभिषेक केन और प्रियंका कुमारी शामिल है। विद्या-वाचस्पति में पदमा मील, मंगेश कुमार और तारा चन्द नायक ने शामिल रहे। अभिलाषा दाधीच और प्रवीण कुमार पुरोहित को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular