जयपुर Abhayindia.com डिजिटल बाल मेलेे में बच्चों से रूबरू होते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कॉलेज लेवल परीक्षाओं पर जल्द ही अहम फैसला होगा।
यह बात उन्होंने डिजिटल बाल मेला में उस दौरान कही जब छोटे बच्चों ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले बड़े भाई-बहनों की ओर से परीक्षाओं के बारे में सवाल पूछा। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि गहलोत सरकार ने हाल ही में इस विषय पर बात करने के लिए कमेटी बनाई थी।
इस कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय लेकर जल्द ही यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के बारे में अहम फैसला होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार इन दिनों कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भी योजना बना रही है। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे अपना समय बर्बाद ना कर सके।
बता दें बुधवार को फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी की ओर से आयोजित डिजिटल बाल मेले के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुड़े मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी अपनी बात रखी।
सेशन की शुरुआत में बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा ने बच्चों से मंत्री का स्वागत किया। संवाद में दीक्षा मोदी ने पूछा कि इस समय कोविड में बच्चों की शिक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है, लेकिन अभी भी गांवों के विद्यालयों में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। जब से कोरोना काल आया है गांवों के बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए है।
क्या उनके लिए सरकार ने कोई योजना बनाई है, जिसके जवाब में भंवर सिंह भाटी ने बताया कि सरकार इसका हल निकालने का प्रयास कर रही है क्योंकि हर जगह ऑनलाइन शिक्षा तो जारी कर दी है लेकिन गांवों के बच्चे इससे वंचित है। उन्होनें दीक्षा के सवाल की तारीफ भी की।
वहीं, दिल्ली के कार्निक जैन ने पूछा कि प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का कोर्स अलग-अलग क्यों होता है ? इस पर भाटी ने जवाब दिया कि इसमें सिर्फ थोड़ा ही बदलाव है। दोनों की शिक्षा लगभग एक जैसी है। बच्चों को हर एक विषय का पाठ पढ़ाया जाता है जो उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में काम आते है।
Preview YouTube video “अभय इंडिया” ने हमेशा “अभय” होकर किया काम : डॉ. मेघना शर्मा
Preview YouTube video “अभय इंडिया” ऐसे ही भयमुक्त पत्रकारिता करता रहे : अर्जुनराम मेघवाल
Preview YouTube video आमजन की खबरें देता है “अभय इंडिया” : सुमित गोदारा (विधायक, लूनकरणसर)
Preview YouTube video “अभय इंडिया” ने पेश की है पत्रकारिता की मिसाल : डॉ. श्याम अग्रवाल
Preview YouTube video निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का पर्याय “अभय इंडिया” : मकसूद अहमद
Preview YouTube video निष्पक्ष पत्रकारिता की छवि कायम रखे “अभय इंडिया” : महावीर रांका
Preview YouTube video “अभय इंडिया” में मिलती है हर विषय की खबर : डॉ. प्रीति गुप्ता
Preview YouTube video “अभय इंडिया” निरन्तर करता रहे प्रगति : डॉ. कृष्णा आचार्य (कवयित्री, शिक्षिका)
Preview YouTube video सच्ची और निर्भीक खबरों का रूप “अभय इंडिया” : अनिल व्यास
Preview YouTube video “अभय इंडिया” ने कोरोना कर्मवीर के रूप में किया काम : अरुण व्यास
Preview YouTube video विश्वसनीय खबरें देता है “अभय इंडिया” : सुनील सोनी
Preview YouTube video “अभय इंडिया” हर खबर से रखता है अपडेट : मोहित सिंगोदिया
Preview YouTube video निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ आगे बढे “अभय इंडिया” : गिरजाशंकर आचार्य
Preview YouTube video “अभय इंडिया” में मिलती हैं सच्ची और सटीक खबरें : दिनेश सिंह भदोरिया
Preview YouTube video सबसे पहले “अभय इंडिया” पर मिलती हैं खबरें : दिव्या भूतड़ा ( छात्रा, कोलकाता)
Preview YouTube video कोलकाता में भी लोकप्रिय हो रहा “अभय इंडिया” : मोहित भूतड़ा (छात्र, कोलकाता)