Monday, May 20, 2024
Hometrendingभारतीय स्‍टेट बैंक ने आमजन के हाथों तक पहुंचाया तिरंगा, मिठाइयां बांटी,...

भारतीय स्‍टेट बैंक ने आमजन के हाथों तक पहुंचाया तिरंगा, मिठाइयां बांटी, अधिकारी बोले- गौरव का प्रतीक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय स्‍टेट बैंक की ओर से शुक्रवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में मनाए जा रहे महोत्‍सव मेंं 13 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक हर घर तिरंगा लगाए जाने के अभियान के तहत आमजन को तिरंगे का वितरण किया गया। साथ ही मिठाइयां बांटी गई। यह तिरंगे शहर की विभिन्‍न कच्‍ची बस्‍ती क्षेत्रों में वितरित किए गए।

 

MML Purohit Chief Manager Lead Bank Bikaner

इस दौरान आर्य समाज मंदिर गोगागेट में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय स्‍टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि राष्‍ट्रीय ध्‍वज हमारी आन, बान और शान के साथ गौरव का प्रतीक है। इसे आजादी के महोत्‍सव पर प्रत्‍येक नागरिक को सम्‍मान सहित घर, कार्यालय पर लगाना चाहिए।

मुख्‍य प्रबंधक लीड बैंक एम.एम.एल. पुरोहित ने कहा कि आजादी के महोत्‍सव को महापर्व के रूप में मनाएं एवं राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सम्‍मान सहित रखें। कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद अशोक कुमार माली ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया को आम आदमी को राष्‍ट्रीय ध्‍वज और मिठाई वितरण करने के साथ ही बैंक की ओर से किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की। इस अवसर पर अंबेडकर कॉलोनी, वाल्‍मीकि बस्‍ती, शिवबाडी क्षेत्र में भी राष्‍ट्रीय ध्‍वज व मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी शिवकुमार सोनी, रेलवे सहायक समिति सदस्‍य ओम नायक, रिंकू नायक, भूर सिंह नायक, मुन्‍ना नायक, बैंक अधिकारी पवनकुमार बंसल, विजय कुमार सोनी, मोनिका भांभू, दिनेश आचार्य, इंद्रजीत कौशिक सहित अन्‍य मौजूद रहे।

राजस्‍थान में आज से 15 अगस्‍त तक बारिश का अलर्ट, इन संभागों में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular