Saturday, January 4, 2025
Hometrendingश्रीडूँगरगढ़ भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को गुड से तोल कर दिया समर्थन

श्रीडूँगरगढ़ भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को गुड से तोल कर दिया समर्थन

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत का जनसंपर्क जोरों पर चल रहा है हर गांव हर ढा़णी में सारस्वत को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में निरंतर पकड़ मजबूत कर रहे ताराचन्द सारस्वत विधानसभा की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं लोगों का आशीर्वाद और स्नेह सारस्वत के ताकत बनकर उभरा है।

सारस्वत के समर्थकों व कार्यकर्ताओं का काफिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के धुंआधार जनसंपर्क के दौरान उनके स्वागत के लिए उमडी भीड़ से उनकी स्थिति मजबूत जाती जा रही है मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की सारस्वत भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लेकर टिकट वितरण से पूर्व ही सारस्वत ने श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक इलाकों में अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी थी उन्होंने ग्रामीण एरिया व शहरी क्षेत्र में उनका धुंआधार जनसंपर्क जारी है।

इस दौरान आज शनिवार को बेनीसर,भोजास,दूसारण, कोटासर, दूलचासर, टेउ, सूडसर,गोपालसर, देराजसर, नारसीसर, शेरूणा आदि गांवों के दौरे कर जनसंपर्क किया व भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं से अपील की मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंपर्क के बाद वार्ड नम्बर 14 मे भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को गुड से तोला गया। कार्यकर्ताओं ने गुड गायों मे वितरण कर दिया इस दौरान मानमल शर्मा, बजरंग सारस्वत, रामगोपाल सुथार, तोलाराम जाखड़, धुडाराम डेलू,नवरतन घिंटाला, सरपंच जेठाराम,सुभाष कमलिया, किशन गोदारा, कुम्भनाथ सिध्द,प्रधान रामलाल मेघवाल, शिव स्वामी, महेन्द्र नाई,रामकरण सारण,चैयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट, रामेश्वर पारीक,नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीप्रसाद बाहेती,लिखमादेसर पूर्व सरपंच बहादुर नाथ सिध्द,मदन मेघवाल, धर्माराम कुकणा,कल्याण सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाजपा के झूठ का घड़ा भर गया है, आमजन का अब इस पर विश्वास नहीं रहा : वीरेन्द्र बेनीवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular