Sunday, May 19, 2024
Hometrendingखेलकूद : बीकानेर की 17 व 19 वर्ष की टीमें सुपरलीग में...

खेलकूद : बीकानेर की 17 व 19 वर्ष की टीमें सुपरलीग में पहुंची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17/19 वर्ष (छात्रा) बीकानेर महिला मण्डल उमावि, बीकानेर के मेजबानी में आयोजित की जा रही है। मंगलवार के मैच में निदेशालयी पर्यवेक्षक गिरधारी गोदारा व संयोजक, निर्णायक मण्डल एवं चयन समिति सुनील भाटी ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया। श्रीबीकानेर महिला मण्डल उमावि के निदेशक गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दूसरे दिन लीग मुकाबलेेंं डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, सादुल स्पोट्र्स स्कूल मैदान नम्बर 1 व मैदान नम्बर 2 और पुष्करणा स्टेडियम में लीग मैच खेले गए।

लीग मैच के परिणाम 17 वर्ष छात्रा कोटा ने नागौर को 4-0 से हराया। जयपुर ने जालोर को 5-0 से हराया। श्रीगंगानगर ने चित्तोडग़ढ़ को 1-0 से हराया। जोधपुर और हनुमानगढ़ के मैच ड्रा (बराबर) रहा। अजमेर ने अलवर को 5-0 से हराया। बाडमेर ने जयपुर को 2-0 से हराया। कोटा ने उदयपुर को 1-0 से हराया। पाली ने अलवर को 5-0से हराया।

चित्तोडग़ढ़ ने दूसरे मैच में जोधपुर को 1-0से हराया। लीग मैच के परिणाम 19 वर्ष छात्रा सीकर और हनुमानगढ़ के मैच ड्रा (बराबर) रहा। सीकर ने दूसरे मैच में बुंदी को 5-0 से हराया। उदयपुर ने भीलवाड़ा को 5-0 से हराया। बाड़मेर ने पाली को 2-0से हराया। अजमेर ने श्रीगंगानगर को 3-0से हराया। जयपुर ने जोधपुर को ट्राईबेकर में 2-1 से हराया। अजमेर ने दूसरे मैच में पाली को 1-0 से हराया। उदयपुर ने दूसरे मैच में टोंक को 2-0से हराया। कल 17/19 वर्ष के चारों मैदानों पर लीग,सुपरलीग मैच खेले जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular