Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर में अवैध निर्माण कर संचालित की जा रही थी मसाला फैक्‍ट्री,...

बीकानेर में अवैध निर्माण कर संचालित की जा रही थी मसाला फैक्‍ट्री, यूआईटी ने कर दी सील एंड सीज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण की गतिविधियों के खिलाफ लिए जा रहे एक्‍शन के बीच आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिला कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल एवं न्‍यास सचिव नरेन्‍द्र सिंह पुरोहित के निर्देशानुसार करणी नगर इंडस्‍ट्रीयल एरिया में बीकाजी फैक्‍ट्री के पीछे चकगर्बी में यूआईटी की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित मसाला फैक्‍ट्री को सील एंड सीज कर दिया गया।

न्‍यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जेईएन रमेश चौधरी, विनीत शीलू, पटवारी पूर्णाराम सहित न्‍यास का जाब्‍ता तैनात रहा। आपको बता दें कि चकगर्बी क्षेत्र में न्‍यास की बेशकीमती जमीन पर कई अवैध निर्माण हो रखे हैं। न्‍यास प्रशासन पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने के लिए सतत कार्रवाई कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular