Tuesday, November 5, 2024
Hometrending...तो क्‍या राजस्‍थान में मचेगा सियासी घमासान? प्रमोद कृष्णम के ट्वीट ने...

…तो क्‍या राजस्‍थान में मचेगा सियासी घमासान? प्रमोद कृष्णम के ट्वीट ने तेज कर दी हलचल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com गुजरात चुनाव में जहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं, हिमाचल में कांग्रेस ने बहुमत से बंपर सीटें लाकर सत्ता में फिर से वापसी की है। इस बीच, राजस्‍थान में सियासी घमासान तेज होने की खबर आ रही है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट ने सियासी हलचल तेज कर दी है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “युवा नेता सचिन पायलट हिमाचल के ऑब्जर्बर थे और हमारे अनुभवी नेता अशोक गहलोत जी गुजरातके, आगे मुझे कुछ नहीं कहना।आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक विश्‍लेषकों का मानना है कि उन्‍होंने कुछ नहीं कह कर सब कुछ कह दिया है।

आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के पैरोकार माने जाते हैं। हिमाचल प्रदेश और गुजरात के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 40-40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी थी। जिसमें राजस्थान के दो बड़े चेहरे सीएम अशोक गहलोत को गुजरात और सचिन पायलट को हिमाचल की बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। सचिन पायलट को हिमाचल का पर्यवेक्षक बनाया था। वहीं कांगड़ा, मंडी और शिमला में प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार भी किया था, जहां पार्टी को बंपर जीत मिली है। गुजरात में कांग्रेस ने राजस्थान की गहलोत सरकार की योजनाओं को अपनी मेनिफेस्टो में शामिल किया था। साथ ही गहलोत को गुजरात चुनाव का विशेष पर्यवेक्षक बनाया था। गुजरात में गहलोत ने कई रैलियों को संबोधित किया, लेकिन इस बार वो विफल साबित हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular