Sunday, May 19, 2024
Hometrendingएसकेआरएयू : आइसीएआर से मिली रावे की राशि, विद्यार्थियों के खातों में...

एसकेआरएयू : आइसीएआर से मिली रावे की राशि, विद्यार्थियों के खातों में होगी हस्तांतरित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com कृषि स्नातक विद्यार्थियों को अंतिम सेमेस्टर के दौरान रुरल एग्रीकल्चरल वर्क एक्सपीरिएंस (रावे) के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की ओर से दी जाने वाली राशि प्राप्त हो चुकी है। यह राशि विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि कृषि स्नातक विद्यार्थियों को आठवें सेमेस्टर में रावे के तहत शैक्षणिक भ्रमण एवं अन्य प्रायोगिक कार्यों के तहत आइसीएआर प्रत्येक विद्यार्थी को लगभग 18 हजार रुपये दिए जाने थे। पिछले दो सत्रों से विश्वविद्यालय को आईसीएआर से यह राशि प्राप्त नहीं हुई थी। इसके बावजूद महाविद्यालय की ओर से रावे की गतिविधियां सतत रूप से संचालित की गई।

अब विश्वविद्यालय को सत्र 2017-18 और 2018-19 के लिए विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि प्राप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय की ओर से आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्यार्थियों के खातों में यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आई. पी. सिंह ने बताया कि इस राशि के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सतत प्रयास किए गए। राशि के संबंध में विद्यार्थियों को सूचित कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular