Wednesday, May 8, 2024
Homeबीकानेरसिंधुसभा ने किया शस्त्र पूजन...

सिंधुसभा ने किया शस्त्र पूजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय सिंधुसभा बीकानेर ने धोबी तलाई स्थित सन्त कंवरराम धर्मशाला में आज शस्त्र पूजन किया।

इस दौरान सभा इकाई के सदस्यों व मातृ शक्तियों ने गदा,त्रिशूल,धनुष बाण, तलवार का विधिवत पूजन किया। इस दौरान कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। कार्यक्रम में श्याम आहूजा, हासानन्द किशन सदारंगानी ,टीकम पारवानी, हरीश वलीरमानी, कांता हेमनानी,रुकमणी वली रमानी,देवी नवानी, कमला सदारंगानी ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में कमलेश सत्यानी, विजय एलानी, मोहन थानवी, शिवाजी आहूजा, दादा खेमचन्द मूलचंदानी, मानसिंह मामनानी, महेंद्र तीर्थाणी ने ऑन लाइन संदेश जारी कर शस्त्र पूजा की परंपरा व वर्तमान सन्दर्भ में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

आदिकाल से परम्परा…

श्याम आहूजा के अनुसार आदिकाल से ही सनातन धर्म मे विभिन्न देवी देवताओं की आराधना की परंपरा रही है। हर आराध्य के मनोहर स्वरूप के साथ शक्ति प्रतीक के रूप में कोई न कोई शस्त्र जु़ा रहा है , इसी को स्मरण रखने के लिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular