Thursday, May 15, 2025
Hometrendingपवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, हवन भी...

पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, हवन भी हुआ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में तीन जनवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत मंगलवार को कृष्ण सुदामा मिलन कृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग आदि की सजीव झांकियों के साथ समापन हुआ। कथा समापन के साथ भागवतजी को शोभा यात्रा के साथ रामदेव मंदिर पहुंचाया गया।

समापन कार्यक्रम के दौरान कथा में सहयोगी रहे पार्षद पुनीत शर्मा, किशन जोशी, विवेक दावड़ा, लीला कृष्ण चावला, गोपाल मारू, सादुलसिंह चारण, अभिशेक पारीक, श्रीमती काली चावला, मनोज कुमार, श्रवण कुमार, छोटूराम, पूनम प्रजापति आदि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। व्यास पीठ पर विराजमान पं. प्रकाश तिवारी एवं भजन मंडली का प्रतीक चिन्ह, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विनोद जोशी, सचिव शिवशंकर जाजड़ा, पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, आशा राम जोशी कार्यक्रम संयोजक बलविंदर यादव आदि उपस्थित रहे। बुधवार को सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार में इकतीस कुण्डीय हवन का कार्यक्रम रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular