Sunday, May 19, 2024
Hometrendingनवरात्रा में एसडीएम जिला अस्‍पताल को बीकेईएसएल और पीएनबी से मिली सौगातें

नवरात्रा में एसडीएम जिला अस्‍पताल को बीकेईएसएल और पीएनबी से मिली सौगातें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय, जस्सूसर गेट बीकानेर को नवरात्रि के अवसर पर नई सौगात मिली है। विधायक जेठानन्द व्यास की प्रेरणा से बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने जिला अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन (सीआर सिस्टम के साथ) भेंट की है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने 130वें स्थापना दिवस (12 अप्रैल) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल को मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए बैंच भेंट की।

अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि नई एक्सरे मशीन के साथ-साथ कंप्यूटरीकृत रेडियोग्राफी (सीआर) सिस्टम अगले सप्ताह तक इंस्टाल करके मशीन का उपयोग प्रारंभ कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पड़ी थी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब नई मशीन आने पर मरीजों को एक्सरे के लिए अन्य स्थानों पर जाना नहीं पडेगा।

कंपनी के प्रतिनिधि संजय झा ने बताया बीकानेर इलेक्ट्रसिटी सप्लाई लिमिटेड सदैव बीकानेर शहर में आमजन से जुडे सामाजिक सरोकारों मे भागीदारी निभाती रही है। इसी क्रम मे बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास की प्रेरणा से करीब 11 लाख की लागत अत्याधुनिक 500 एमए सीआर सिस्टम से युक्त एक्सरे मशीन बीकानेर के आमजन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भेंट की जा रही है। इस दौरान जिला अस्पताल में कार्यरत रेडियोग्राफर सुशील मोयल एवं बालकिशन व्यास उपस्थित रहे।

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने 130वें स्थापना दिवस (12 अप्रैल) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल को मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए बैंच भेंट की।

इस अवसर पर बैंक के मंडल प्रमुख राजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की सेवा और सहयोग सबसे बड़ा पुण्य है। पीएनबी परिवार इसके लिए सदैव संकल्पबद्ध रहता है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार के अनेक कार्य किए जाएंगे।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में निरंतर सुविधाओं के विस्तार और व्यवस्थाओं मे सुधार के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें अस्पताल में ओपीडी व्यवस्था में परिवर्तन के साथ-साथ ओपीडी में भीड़भाड़ की स्थिति में मरीजों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम मे पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक दीनदयाल सुथार, विक्रम मीना, बैंक एसोसिएशन के चंद्रकांत व्यास, रामप्रताप गोदारा, दीपक हर्ष, आरएमआरएस सदस्य सरजू नारायण पुरोहित, सुशील व्यास, रामचंद्र ओझा और सुशील मोयल उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular