Friday, May 17, 2024
Hometrendingपुण्यानंद आश्रम में शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर 26 को

पुण्यानंद आश्रम में शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर 26 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से संचालित शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 जून को सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक मुरलीधर व्यास नगर स्थित पुण्यानंद आश्रम में होगा। शिविर में शिक्षार्थी बच्चे एवं अभिभावक शामिल होंगे।

पूर्व मंत्री भाटी ने बताया की सर्वसमाज के शिक्षार्थियों के लिए गीता ज्ञान एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए ये एक अभिनव पहल है। गत 12 शिविरों में सर्वसमाज के अनेकों शिक्षार्थियों ने संस्कृत भाषा एवं गीता ज्ञान सम्रद्धि, कराटे, ताईक्वांडो, लाठी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हो रहे हैं। जिसमें जूडो कराटे ताई कमांडो का प्रशिक्षण हेमलता योगी एवं वीरेंद्र कुमार योगी द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जायेंगे। वहीं, ऋग्वेदवेदीय रांका वेद पाठशाला से पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा द्वारा गीता के श्लोकों का वाचन बच्चों को सार सहित सिखाया जाएगा। शिविर में लाठी का प्रशिक्षण पवन सेवग द्वारा सिर नासिका व ठुड्डी मार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular