Thursday, May 15, 2025
Homeबीकानेरसर्व समाज एकता कमेटी ने किया खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल का सम्मान

सर्व समाज एकता कमेटी ने किया खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल का सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सर्व समाज एकता कमेटी द्वारा एक कार्यक्रम जयपुर रोड़ स्थित होटल आई विलेज में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक गोविंद मेघवाल का शॉल एवँ साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

कमेटी अध्य्क्ष डॉ हैदर अली ने कमेटी की और से आयोजित किये जाने वाले जनहितार्थ कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। कमेटी के सदस्यों द्वारा विधायक गोविन्द राम के साथ रिडमलसर सरपंच राम दयाल गोदारा, उदासर सरपंच हेम सिंह, जामसर सरपंच इमरान शाह, बलारा सरपंच अकबर शेख, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर अध्‍यक्ष डॉ. अबरार पंवार एवं फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी अध्‍यक्ष रफ्तार अली का भी सम्मान किया गया।

विधायक गोविन्द चौहान ने शहीद दिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर की सफलता पर फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी की सराहना की एवं आभार प्रकट किया। अपने उद्बोधन में मेघवाल ने कहा कि ऐसे शिविर में सभी धर्मो के लोगो को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान शिविर के माध्यम से हम मानवता की सही मायनों में सेवा करते हैं। आज हमारे देश में सर्व धर्म एकता की सख्त जरूरत है। देश की आजादी में सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक ही माला के मोती हैं। हिंदुस्तान देश विविधता में एकता और भाईचारे का प्रतीक रहा है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे हमारे देश की अखंडता व एकता कायम रहे।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रामधन मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम लक्ष्मण गोदारा, नारायण सिंह उदासर, हनीफ भाटी, बेगाराम गोदारा, वार्ड पार्षद सलीम, याकूब पड़िहार, हाजी यासीन खां, सौफीन मांगलिया, फिक्र ए मिल्लत सोसाइटी अध्‍यक्ष रफ्तार अली, शहीद ख़ान, यूसुफ कोहरी, सफदर अली बंटी, राजू कोहरी, तनवीर तंवर, आमिर कल्लर, लक्की जुनेजो, जुले कल्लर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। डॉ. हैदर अली ने सभी सम्‍मानित अतिथियों और गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया।

बीकानेर में कोरोना के 14 मरीज इन क्षेत्रों से आए सामने, देर रात आई सूची में…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular