Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingसमता जैन भोजन एवं टिफिन सेन्टर का शुभारम्भ, मात्र 40 रुपए में...

समता जैन भोजन एवं टिफिन सेन्टर का शुभारम्भ, मात्र 40 रुपए में…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ गंगाशहर भीनासर में श्री जैन जवाहर विद्यापीठ भोजनशाला में भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य श्री रामेश की जयघोष के साथ सोमवार को भोजन एवं टिफिन व्यवस्था का श्रीगणेश किया गया। इस व्यवस्था में जैन समाज का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मात्र 40/- (चालीस रूपये) में बैठकर भरपेट भोजन कर सकता है या टिफिन भी घर ले जा सकेगा। टिफिन में 6 रोटी, 2 सब्जी, दाल, चावल एवं डिस्को पैक करवा कर ले जा सकेगा।

इस अवसर पर साधुमार्गी संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पालाल डागा, संघ के पूर्व अध्यक्ष शिखर चंद सुराना, पूर्व मंत्री डूंगरमल सेठिया, चंचल बोथरा, दिलीप कातेला, जैन यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष पारस डागा, भोजनशाला प्रभारी मगनमल सुराना, टिफिन व्यवस्था के संयोजक मनालाल चौरडिया, पूर्व मंत्री मनोज डागा, देवेन्द्र बोथरा, अशोक डागा, चंदन बैद, पत्रकार प्रकाश पुगलिया, चन्द्रप्रकाश मिनी, सुरेन्द्र सेठिया, डालचन्द सोनावत, विजय सिंह सेठिया, सुरेन्द्र चौरड़िया, पारस भूरा, साधुमार्गी महिला संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन छलानी, वर्तमान महिला अध्यक्ष ममोल सोनावत, मंत्री कुसुम सेठिया पूर्व अध्यक्ष मंजू देवी मिनी, पूर्व मंत्री प्रमिला देवी बोथरा आदि अनेक महानुभाव उपस्थित थे।

संघ अध्यक्ष कौशल दुगड़ गुरू दर्शन यात्रा के कारण बीकानेर से बाहर होने पर फोन पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सभी से इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने की अपील की । इस पर सभी ने इस कार्यक्रम को तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया।

संघ मंत्री विमल सेठिया ने योजना पर प्रकाश डाला। चम्पालाल डागा ने इस योजना की इस क्षेत्र में नितान्त आवश्यकता बतायी और शुभकामना दी। शिखरचंद सुराना ने बताया कि इस योजना पर कई सामाजिक संस्थाएं लम्बे समय से विचार कर रही थी लेकिन साधुमार्गी संघ ने आज इसका विधिवत संचालन कर दिखाया। कंचन छलानी ने शुभकामना दी। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पूगलिया ने आजीवन योजना चलाने की मंगलकामना की। समाज के अनेक महानूभावों ने इस समाजोपयोगी योजना के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की। इच्छुक सज्जन भोजन व्यवस्था प्रभारी नौरतन डागा को 9990353647 पर बुकिंग करवा सकते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular