Saturday, May 18, 2024
Hometrendingसचिन पायलट की भाजपा में होगी एंट्री! भाजपा के नेता का बड़ा...

सचिन पायलट की भाजपा में होगी एंट्री! भाजपा के नेता का बड़ा बयान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.पी. अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरासा है कि सचिन जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। वो एक अच्छे नेता हैं। कुट्टी ने कहा कि यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा। अब उम्मीद है कि सचिन पायलट भी जल्दी कांग्रेस छोड़ देंगे। कार्यक्रम से रवाना होते समय पत्रकारों से बातचीत में कुट्टी ने फिर अपनी बात को दोहराया और कहा- मैं यही सोचता हूं कि वह भविष्य में भाजपा में आएंगे। उन्‍होंने कहा कि कहा कि हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है और भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। यह झूठ है कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है। सरसंघचालक ने बिल्कुल साफ कहा है कि मुस्लिम और हिंदू एक है। दोनों का डीएनए भी एक है। ये प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है। लेकिन, ऐसा नहीं है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

राजस्‍थान में टीके का टोटा, जरूरत 80 लाख डोज की, मिली 55 लाख ही, अब…

जयपुर Abhayindia.com कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच एक और चिंता वैक्‍सीन को लेकर सामने आई है। इसी माह अगस्त में प्रदेशभर में 80 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, जबकि केन्द्र से प्रदेश को करीब 55 लाख डोज आंवटित की गई है। ऐसे में करीब 25 लाख लोग समय पर दूसरी डोज का टीका नहीं लगवा पाएंगे। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा गया है। पत्र में इस माह 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। राज्य सरकार ने केन्द्र से यह भी मांग की थी कि निजी अस्पतालों को आवंटित किया गया वैक्सीन का 25 फीसदी कोटा भी राज्य सरकार को ही दिया जाए और वहीं से निजी अस्पतालों को आवंटित हो, लेकिन यह मांग भी पूरी नहीं हुई। आपको बता दें कि राजस्थान में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के 5.14 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाना है। इनमें से अब तक 81.47 लाख आबादी का ही दोनों डोज का वैक्सीनेशन पूरा हुआ है। ये संख्या टीकाकरण के लिए चिन्हित आबादी का करीब 16 फीसदी है। इसके अलावा 51.41 फीसदी आबादी को सिंगल डोज लग चुकी है। प्रदेश में अब तक 3.46 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। आपको यह भी बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर है। वर्तमान में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्तरप्रदेश में 5.32 करोड़ से अधिक को डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है, जहां अब तक 4.63 करोड़ डोज लगी है। तीसरे नंबर पर 3.56 करोड़ डोज के साथ गुजरात है।

टोक्‍यो ओलंपिक : बजरंग पूनिया ने कुश्‍ती में जीता ब्रॉन्‍ज मेडल, 7 साल की उम्र से ही…

खेल डेस्‍क। टोक्‍यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराया। बजरंग का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के खुदन गांव में हुआ था। उनके पिता बलवान सिंह भी पहलवान हैं। बेटे को ओलंपिक भेजने का सपना देखने वाले बलवान सिंह ने बजरंग को 7 साल की उम्र में ही अखाड़े में कुश्ती के दांव-पेंच सीखने के लिए भेजना शुरू कर दिया। बजरंग की जीत के बाद उनके पिता ने कहा कि मैं खुशी बयान नहीं कर सकता। मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया।

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ने सोनीपत में मौजूद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के रीजनल सेंटर से ट्रेनिंग की है। उनका परिवार भी सोनीपत में रहता है। इसी साल मार्च में रोम में हुई माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में गोल्ड जीतकर बजरंग पूनिया ने यह जता दिया कि वे ओलिंपिक के लिए तैयार हैं। बजरंग वर्ल्ड अंडर-23 चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं। उन्हें पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

टोक्‍यो ओलंपिक : भारत को मिला पहला गोल्‍ड मेडल, नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो…

खेल डेस्‍क। टोक्‍यो ओलंपिक में भारत ने पहला गोल्‍ड मेडल जीत लिया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत को जेवलिन थ्रोअर में गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो किया और सीधे गोल्ड पर निशाना साधा। नीरज ने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे अटैम्प्ट में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका। तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 76.79 मीटर, चौथे और 5वें में फाउल और छठे अटैम्प्ट में फाउल थ्रो किया। इसके साथ ही एथलेटिक्स में मेडल जीतने का 121 साल का इंतजार भी खत्म हो गया है।

आपको बता दें कि 86.67 मीटर थ्रो के साथ चेक के जाकुब वेदलेच दूसरे नंबर पर हैं। वहीं 85.44 मीटर के थ्रो के साथ चेक के वितेस्लाव वेसेली तीसरे नंबर पर रहे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 86.65 मीटर थ्रो किया था और अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहे थे।

आपको यह भी बता दें कि ओलिंपिक गेम्स में 13 साल बाद भारत को किसी इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। इससे पहले 2008 में बीजिंग ओलिंपिक निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था। बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया था। भारत का यह सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है। लंदन ओलिंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे। टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने 7 मेडल जीत लिए हैं। नीरज के गोल्ड के अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं बजरंग पूनिया ने शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता।

रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व फ्लोरल हॉस्पिटल का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 8 को

बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व फ्लोरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 8 अगस्त को शिववैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में हड्डी, दंत रोग एवं एक्यूप्रेशर नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि इस दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा। अध्यक्ष महनोत ने बताया कि 8 अगस्त को सुबह 9 से 4 बजे तक घुटना दर्द, कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कमर दर्द, दांत की सफाई, हिलता हुआ दांत निकालना आदि रोगों सम्बन्धी जांच व परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा। शिविर में घुटने दर्द मरीजों के लिए पीआरपी थैरेपी, कमरदर्द मरीजों के लिए नर्व रुट ब्लॉक इंजेक्शन नि:शुल्क की जाएगी। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर इलेक्ट 2002-23 राजेश चूरा द्वारा किया जाएगा। सचिव रामावत ने बताया कि डॉ. पंकज मोहता, डॉ. नितिन सोनी, डॉ. ओमप्रकाश संगेलिया अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में रजिस्ट्रेशन की अंतिम ति‍थि 7 अगस्त है। रजिस्ट्रेशन के लिए 9928405048 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

राजस्‍थान में मानसून : 10 अगस्‍त तक हल्‍की व मध्‍यम, 20 से शुरू होगी झमाझम बारिश

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में श्रावण मास की बारिश ने कहीं जलजला ला दिया है वहीं, कहीं पर अब भी सूखे के हालात बने हुए हैं। बहरहाल, प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद अब मानसूनी गतिविधियां अगले सप्ताह से कम होने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त से प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय होने के आसार हैं। हालांकि, 10 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान झालावाड़ और बारां जिलों में कहीं-कहीं पर अति भारी बरसात होने और कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि छह अगस्त तक प्रदेशभर में औसत से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में औसत से 23 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है तो पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

भाजपा में “बैनर वॉर”, वसुंधरा का फोटो एक बार फिर नदारद, राजस्‍थान में नई लीडरशिप…

नई दिल्‍ली/जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सत्‍तासीन कांग्रेस पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रमुख विपक्षी दल भाजपा में भी खींचतान तेज हो रही है। इसकी सबसे अहम वजह “बैनर वॉर” माना जा रहा है। ताजा मामला कल रात दिल्ली में राजस्थान के भाजपा सांसदों की बैठक के बाद सामने आया है। इस बैठक में पूर्व मुख्‍यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंच पर तो मौजूद थीं, लेकिन बैठक के बैनर से उनका फोटो नदारद था। बैनर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के ही फोटो थे। बैठक में बैनर पर वसुंधरा राजे का फोटो गायब होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर पुराने बैनर की जगह यही नया बैनर लगाया गया था, तब भी विवाद हुआ था। तब वसुंधरा के समर्थक नेताओं ने कहा था कि राजे को साइडलाइन करके भाजपा राजस्थान में सत्ता में नहीं आ सकती। इधर, बताया जा रहा है कि भाजपा ने पूरे देश में पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में बैनर पोस्टर के डिजाइन को लेकर मानक तय किए हैं। उस के हिसाब से केवल चार नेताओं की तस्वीर ही मुख्य होर्डिंग या बैनर में लगेंगी। बैनर-पोस्टर पर अब प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष और विधायक दल के नेता की ही फोटो लगेगी। हालांकि, भाजपा ने भले ही ऐसे मानक तय कर दिए हों, लेकिन वसुंधरा राजे समर्थक इसे मानने को तैयार नहीं हैं। राजनीति के जानकारों की माने तो भाजपा आलाकमान अपने हिसाब से प्रदेशों में नई लीडरशिप पनपाना चाहता है, इसलिए बैनर होर्डिंग तक से पुराने स्थापित चेहरों को जगह नहीं दी जा रही है।

बीकानेर में जमीन खरीद-फरोख्‍त के रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले की सुनवाई अब 12…

जोधपुर Abhayindia.com  राजस्थान हाईकोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले की सुनवाई 12 अगस्त तक टल गई। समय अभाव के कारण इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। बुधवार को ईडी की ओर से बहस शुरु हुई थी। अब 12 को मामले में आगे बहस होगी। हालांकि, वाड्रा के वकील ने बहस पूरी कर ली थी। आपको बता दें कि बीकानेर जिले में जमीन की खरीद-फरोख्त में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने राबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की हाईकोर्ट से एक प्रार्थना-पत्र के जरिए अनुमति मांग रखी है। वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई लंबे अरसे से टलती आ रही थी। इस मामले में बीते सप्ताह लगातार तीन दिन सुनवाई चली।

इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कम्पनी स्काइलाइट हास्पिटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड व बिचौलिए महेश नागर की ओर से पेश विविध आपराधिक याचिका 482 पेश की थी जिस पर कोर्ट ने वाड्रा सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद ईडी ने याचिका में एक अर्जी पेश कर वाड्रा सहित अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की जरूरत बताई थी। इस अर्जी पर लम्बे समय से सुनवाई लम्बित थी। बीते सप्ताह सोमवार को जस्टिस पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की कोर्ट में यह मामला सूचीबद्ध हुआ जिसमे इस अर्जी पर सुनवाई होनी थी। कोर्ट में इन मामले में दोनों पक्षों की सहमति के वाद मैरिट पर सुनवाई शुरू की थी। वाड्रा की ओर से पैरवी कर रहे विरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस व कुलदीप माथुर ने इस मामले में मंगलवार को अपनी बहस पूरी कर ली थी। अब इस मामले में ईडी की ओर से एएसजी राजदीपक रस्तौगी बहस कर रहे है। जो आज भी जारी थी।

2007 में वाड्रा ने स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी की शुरुआत की। रॉबर्ट और उनकी मां मौरीन इस कंपनी के डायरेक्टर बनाए गए। बाद में कंपनी का नाम बदलकर स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड लायबिलिटी कर दिया गया। रजिस्ट्रेशन के समय बताया गया था कि ये कंपनी रेस्टोरेंट, बार और कैंटीन चलाने जैसे काम करेगी।

राजस्‍थान में स्‍कूल खोलने के मसले पर मंत्री डोटासरा ने कहा- केन्‍द्र की गाइड लाइन…

सीकर/जयपुर Abhayindia.com शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही फैसला लेने की बात कही है। मंत्री डोटासरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाडी दुर्गापुरा के लोकार्पण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रीट के जरिए 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके अलावा 10 हजार नियमित कम्प्यूटर शिक्षकों की विज्ञप्ति भी जल्द जारी होगी। इसके अलावा अन्य श्रेणी के 19 हजार रिक्त पदों को भी भरकर बेरोजगारों का बड़ी सौगात दी जाएगी। प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्कूल खोलने के मामले में ट्वीट के जरिए पूरी स्थिति स्पष्ट कर चुके है। आगामी दिनों में केंद्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के हिसाब से ही फैसला लिया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ सेहत भी जरूरी है। इसलिए किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

राजस्‍थान : तीसरी लहर को लेकर केन्‍द्र ने भेजा अलर्ट, त्यौहारों पर कंट्रोल करनी होगी भीड़

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में भले ही कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ रही है, लेकिन तीसरी लहर की आहट सता भी रही है। इस बीच, खबर यह है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एजेंसियों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है। केन्द्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट भेजा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राजस्‍थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को एक पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त और सितंबर में आने वाले त्यौहारों पर भीड़ को कंट्रोल करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर इन त्यौहारों पर सामूहिक भीड़ जुटी तो यह कोरोना की तीसरी लहर के लिए सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं।

पत्र में बताया कि पिछले दिनों इंडियन काउंसिल ऑफ मेडीकल रिसर्च और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने चेतावनी जारी की है कि कोरोना की तीसरी लहर अगस्त-सितम्बर में आ सकती है। कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह केस बढ़े और उन्हें अब कंट्रोल किया गया है, यह आगे भी जारी रहे। भले ही डेली नए केसों की संख्या यह बता रही हो कि देश में कोरोना कम हो रहा है, लेकिन फिर भी कुछ राज्यों में बढ़ती नई केसों की संख्या और संक्रमण की दर बढ़ रही है। ऐसे में सभी सावधानियां और कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का पालन करते हुए तीसरी लहर को कंट्रोल करना है। पत्र के अनुसार, इस माह 19 अगस्त को मोहर्रम, 21 अगस्त को ओणम, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 5 से 15 अक्टूबर तक नवरात्री है। केन्द्रीय सचिव ने राज्य सरकार को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने और नए संक्रमित मिलने पर उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अच्छे से करने के निर्देश दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए कहा है।

राजस्‍थान में टीके का टोटा, जरूरत 80 लाख डोज की, मिली 55 लाख ही, अब…

पूर्व मंत्री भाटी पुराने रंग में : गोचर को दीवार से घेरने के साथ अब गजनेर थाने के घेराव का ऐलान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular