








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के ऑनलाइन फॉर्म शनिवार से भरने शुरू हो गए। आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी।
आपको बता दें कि राज्य सेवा में आरएएस के 67 पद, आरपीएस के 60 सहित कुल 424 पदों पर भर्ती होगी। इसी प्रकार अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों पर भर्ती की जाएगी। कार्मिक विभाग ने आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2023 की अभ्यर्थना भेजी है। बताया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया के बाद इसकी परीक्षा भी जल्द ही कराई जाएगी।
आपको यह भी बता दें कि आरएएस-2023 का पाठ्यक्रम जारी हो चुका है। इसमें राजस्थान का प्रागैतिहासिक इतिहास, भूगोल, जलवायु, पहाड़, पठार, प्रमुख राजवंश, मध्यकाल में राजस्व व्यवस्था, 19वीं शताब्दी में राजस्थान में सामाजिक जागृति, 20 वीं सदी में राजस्थान का उदय, वास्तु, भारत का इतिहास सहित अन्य बिंदू शामिल हैं।





