Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर: आरपीएफ ने दिखाई सतर्कता, घर से निकले चार बच्चों को परिजनों...

बीकानेर: आरपीएफ ने दिखाई सतर्कता, घर से निकले चार बच्चों को परिजनों को सौंपा …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर क्षेत्र से कल घर से निकले चार बच्चों को उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए चारों बच्चों को गंगानगर में परिजनों को सौंपा ।

रेलवे सुरक्षा बल बीकानेर के मंडल सुरक्षा आयुक्त के.डी.पटेल के अनुसार गंगाशहर निवासी परिजन बीकानेर स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में आए और रेलवे पुलिस को बताया कि उनके बच्चे दोपहर ढाई बजे घर से निकले थे। इस पर आरपीएफ पुलिस की टीम ने स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरों की डिटेल खंगाली, तो चार बच्चों की पहचान हो गई, जिन्होंने गंगानगर की ओर जाने वाली सवारी ट्रेन का टिकट लिया और ट्रेन में चढ़ते दिखाई दिए।

इसके बाद आरपीएफ बीकानेर ने श्रीगंगानगर स्थित थाने को इसकी सूचना दी। जहां से रेलवे पुलिस ने श्रीगंगानगर में स्टेशन पर ट्रेन नम्बर 02456 में तलाश किया, तो एक कोच में बच्चे बैठे थे। आरपीएफ जवानों के पास में उनके फोटे होने से पहचान हुई। इसके बाद बच्चों को गंगानगर में आरपीएफ थाने में ले जाकर विश्वास में लिया और परिजनों को सूचना देकर उन्हें थाने में बुलाया गया।

बच्चों के पास टेपटॉप, ब्रांडेड मोबाइल व नकदी भी मिली। परिजनों के आने के बाद आज अल सुबह बच्चों के सौंपा गया। आरपीएफ की टीम गंगागनर में उपनिरीक्षक अरविन्द के नेतृत्व में सक्रियता से बच्चों की तलाश में जुटी थी। बीकानेर से आरपीएफ के अजय व भगवाना राम ने फुटेज निकालने में सतर्कता दिखाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular