




बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब की ओर से राजस्थानी भाषा एवं सम्मान वर्ष 2020 की घोषणा कर दी गई है।
रोटरी के अध्यक्ष विनोद दम्माणी ने बताया कि 51 हजार रुपए का ‘कला डूंगर कल्याणी’ राजस्थानी शिखर पुरस्कार नागौर के लक्ष्मण दान कविया को दिया जाएगा।
राजस्थानी गद्य साहित्य की उत्कृष्ट कृति का ‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी’ राजस्थानी गद्य पुरस्कार 21 हजार रुपए का मदन गोपाल लढ्ढा, महाजन की पुस्तक ‘च्यानण पख’ को दिया जाएगा। राजस्थानी काव्य की उत्कृष्ट कृति को ‘ब्रज उर्मी अग्रवाल’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार 11 हजार रुपए का काव्य कृति ‘अंधारे री उधारी और रीसाणो चांद’ की लेखिका बीकानेर की मोनिका गौड़ को दिया जाएगा।
उपरोक्त तीनों पुरस्कारों के निर्णायक शिवराज छंगाणी, छत्र छाजेड़, डॉ. नीरज दईया, डॉ. देव कोठारी, कैलाश मण्डेला, शाहपुरा, भीलवाड़ा, डॉ. सुमन बिस्सा, रवि पुरोहित, मनोज स्वामी, शिवराज भारतीय, नोहर रहे हैं। निर्णायकों की ओर से दिए गए प्राप्तांक के आधार पर पुरस्कार घोषित किया गया है। पुरस्कार-सम्मान समारोह के संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि क्लब सम्मान समारोह की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।





