Wednesday, November 20, 2024
Hometrendingरोडवेज : मृतक आश्रितों को मिली नौकरी, प्रबंधन ने जारी किए आदेश...

रोडवेज : मृतक आश्रितों को मिली नौकरी, प्रबंधन ने जारी किए आदेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर.बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मृतक रोडवेज कर्मियों के 11 और आश्रितों को परिचालक, लिपिक,सहायक यातायात निरीक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर नियुक्ति दी गई। रोडवेज प्रबन्धन ने जुलाई में 34, अगस्त में 61, सितम्बर में 78 और अक्टूबर में आजतक 11 सहित कुल 184 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी थी।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने बताया कि मानवीयता के आधार पर 5 वर्ष से ज्यादा अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर 11 मृतक आश्रितों को और नियुक्त दी गई है। मृत रोडवेज कर्मी आश्रितों को 2 परिचालक,1 सहायक यातायात निरीक्षक, 3 लिपिक ग्रेड-द्वितीय, 5 चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई। जिससे कोरोना काल में मृत रोडवेज कर्मियों के परिवार को सम्बल मिले और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।

सीएमडी के अनुसार माह अगस्त-2021 में 61 एवं सितम्बर में 78,अक्टूबर में आजतक 11 सहित कुल 150 मृतक आश्रितों को पांच वर्ष से अधिक अवधि के मामलों में शिथिलता देकर 41 परिचालक, 44 लिपिक ग्रेड-।।, 4 सहायक यातायात निरीक्षक, 1 संगणक, 9 आर्टिजन ग्रेड-तृतीय, 1 चालक, 46 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 4 उप भण्डार निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। जुलाई माह में 5 परिचालक, 13 लिपिक ग्रेड-।।, 01 यातायात निरीक्षक, 05 आर्टिजन ग्रेड-तृतीय, 01 चालक तथा 09 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल 34 को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई थी।

गौरतबल है कि राजस्थान रोडवेज की ओर से अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में 5 साल से पुराने मामलों में नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं होने के कारण नियुक्ति देना संभव नहीं था। इसलिए मानवीयता के आधार पर मुख्यमंत्री से विशेष अनुमति प्राप्त कर मृतक आश्रितों को 5 वर्ष से ज्यादा अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर नियुक्त दी गई है से 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular