जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से की गई घोषणा की पालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सात संभाग मुख्यालयों यथा जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से अयोध्या के लिए एक्सप्रेस बस सेवा का प्रारम्भ 15 फरवरी, 2024 से किया जायेगा। इसके लिए ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा दिनांक 10 फरवरी 2024 से प्रारम्भ कर दी गई है।
ऑनलाइन आरक्षण सुविधा के लिए निगम की वेबसाईट https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ पर जाकर टिकिट बुक करने के साथ-साथ सातों संभागों के बुकिंग काउन्टर से भी टिकिट प्राप्त किया जा सकेगा।