








बीकानेर Abhayindia.com वेतन, पेंशन सहित मंगों को लेकर रोडवेज के संयुक्त मोर्चा की ओर से आज दोपहर को केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर एक घंटे का अद्र्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
मोर्चा के गिरधारी लाल के अनुसार एक से दो बजे होने वाले प्रदर्शन में नियमित वेतन, पेंशन के साथ ही रिटायरल भुगतान प्रति माह किया जाए, राज्य कर्मचारियों के अनुसार ही सतवां वेतनमान लागू करने, रोडवेज बेडे में 1500 नई बसें ली जाए, रोडवेज में 9 हजार भर्तियां करने सहित कई मांगी रखी जाएगी।





