








जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व राज्य मंत्री अशोक चांदना की प्रेरणा से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से वर्ष 2010-11 की भर्ती के 258 अभ्यार्थियों को परिचालक के पद पर आज 18 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हंै।
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि बीते 8 वर्ष से लम्बित मामले में निर्णय करते हुए वर्ष 2010-11 की भर्ती के 258 अभ्यार्थियों को परिचालक के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किए गए है।
वर्मा ने बताया कि वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 में विज्ञप्ति जारी कर 943 परिचालक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती परीक्षा के माध्यम से परिचालक के पद पर नियुक्ति दी गई। नियुक्ति के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के आदेशों से संशोधित परिणाम जारी किए गए जिसमें 461 नए अभ्यार्थियों का नाम मैरिट में शामिल किया गया। परिचालक पद पर नियुक्ति देने से पूर्व 461 अभ्यार्थियों से सहमति पत्र मांगे गए, उक्त सहमति प्राप्त अभ्यार्थियों में से 258 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दिए जाने का निर्णय कमेटी की अनुशंसा पर किया गया है।





