Monday, May 13, 2024
Hometrendingबीकानेर में लॉक डाउन का जायजा लेने गली-गली घूमे कलक्‍टर

बीकानेर में लॉक डाउन का जायजा लेने गली-गली घूमे कलक्‍टर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के किए गए लॉक डाउन के दौरान जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर जायजा लिया। गौतम ने फड़ बाजार, दाउजी रोड़, तेलीवाड़ा, हर्षों का चैक, मोहता चैक, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, कोठारी हॉस्पीटल रोड़, सब्जी मंडी, मुक्ता प्रसाद नगर होते हुए पूगल रोड़, चौधरी भीमसेन सर्किल का दौरा किया जायजा लिया।

 

गौतम ने फड़ बाजार में माइक के जरिए कहा कि धारा 144 लागू है पांच या इससे अधिक लोग समूह में नहीं रहें। उन्होंने सब्जी बेचने वालों से बाजार में रूक कर सब्जी बेचने के बजाए गली-गली घर-घर जा सब्जी बेचने के लिए समझाइश की। गौतम ने कहा कि बाजार में अनावश्यक रूप से ना आएं। आवश्यक वस्तु लेनी हो तो रूके नहीं अपना सामान लेकर तुरंत घर चले जाएं। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान देखा कि एक व्यक्ति अपने बच्चे के साथ बाजार आया था इस पर उन्होंने सख्त लहजे में बच्चे को घर से लेकर ना निकलने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि सबकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हम गंभीरता से समझे और स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें। गौतम ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करें और संकट की घड़ी में प्रशासन का सहयोग करे। जिला कलक्टर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी एक साथ नहीं खड़े होने के निर्देश दिए।

आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा बाजार बंद : लॉकडाउन का पूरा असर रहा। पूरे बाजार और शहर के अन्य स्थानों पर भी केवल राशन, दूध, मेडिकल के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की दुकानें, संस्थान एवं अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। लोग अपने घरों में बंद दिखे, सड़कें सूनी और रास्ते खाली नजर आए। गिनी चुनी दुकानों पर कुछ लोग खरीददारी करते दिखे और वे भी मास्क और पूरी सुरक्षा के साथ।

सार्वजनिक स्थान सूने : कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन का असर शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर नजर आया। इक-दुक्के लोग, निजी वाहन या आवश्यक गाड़ियों के अतिरिक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। जिला कलक्टर ने बताया कि बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, घरेलू गैस आपूर्ति सहित सभी आवश्यक सेवाएं बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है यह समय सुरक्षा और सतर्क रहने का है।

उद्यमियों को कलक्‍टर की हिदायत : कार्मिकों की छंटनी ना करें, छुट्टियों का भी पूरा वेतन दें

बीकानेर : कोरोना की महामारी की मार के बीच व्यापारियों ने उठाई अपनी ये मांग…

बीकानेर : कोरोना के प्रकोप के बीच मौसम भी नहीं दे रहा साथ, बारिश की…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular