Sunday, May 12, 2024
Hometrendingबीकानेर : कोरोना के कहर के बीच भोजन ना मिले तो यहां...

बीकानेर : कोरोना के कहर के बीच भोजन ना मिले तो यहां करें सम्पर्क…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्‍टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि बीकानेर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। भोजन निर्माण तथा पैकेट वितरण कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो रोजना की कमाई से अपना जीवन चलाता है और लॉक डाउन के कारण अपने भोजन की व्यवस्था ना कर पाए तो 2226031 तथा 18001806611 नम्बर पर सम्पर्क कर मदद के लिए कह सकता है। सम्बंधित के घर तक भोजन पहुंचाया जाएगा। साथ ही स्थानों पर भोजन वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी। इस कार्य के लिए रमेश अग्रवाल, मनीष सोनी, राजकुमार किराडू, प्रमोद खंजाची सहयोग देंगे।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर निगम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल लोगों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।

ना हो कालाबाजारी

जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान संकट के दौरान किराणा स्टोर, दूध, मेडिकल की आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन आदि के व्यापारी आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित कीमतों पर ही बेचें। कालाबाजारी जैसी स्थितियां ना बने। यदि कोई भी व्यक्ति कालाबाजारी  करता पाया गया तो सम्बंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर चल रहे सीवरेज, सड़क निर्माण व अन्य विभागीय कार्य अगले आदेशों तक स्थगित रहेंगे।

राजीव यूथ क्लब उपलब्ध करवाएगा ये सुविधा

बैठक में राजीव यूथ क्बल के महेंद्र कल्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिले में जो व्यवस्थाएं हो रही है उसमें गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा तो इसके लिए क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और वह अपने वाहन से ही गंतव्य तक सामान पहुंचा देंगे। उन्होंने बताया कि राजीव यूथ क्लब द्वारा 1 महीने में जितना राशन एक परिवार को जरूरत रहती है उसके पैकेट भी बनाकर जिला प्रशासन द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा देगा। इन पैकेट में आटा, दाल, तेल, चाय पत्ती और चीनी सहित आवश्यक सामान होंगे।

उन्होंने बताया कि बीकानेर में मटका गली, पब्लिक पार्क, कोटगेट, सादुल स्कूल, जस्सूसर गेट, उरमूल क्षेत्र, उरमूल के पास झुग्गी, ऊन मण्डी, इंडस्ट्रियल एरिया, गंगाशहर नागरिक समिति, पीबीएम भोजनालय, रैन बसेरा, अक्षय पात्र, मानव सेवा संस्थान में भोजन वितरण की व्यवस्था रहेगी।

अतिआवश्यक होने पर ही करें यात्रा

गौतम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। बहुत आवश्यक परिस्थितियां हो तो व्यक्ति एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा कर पाएगा। इसके लिए उन्हें आवेदन कर इजाजत लेनी होगी और आवेदन में यात्रा का कारण बताना होगा और कारण से संतुष्ट होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से लेकर, डीटीओ, थानाधिकारी या तहसीलदार तक का अधिकारी इजाजत दे सकेगा और आवेदन में जिस वाहन का उपयोग किया जाएगा उस वाहन के नंबर तथा वाहन चालक के संपूर्ण दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।

बैठक में डी.पी. पच्चीसिया, जुगल राठी, रमेश अग्रवाल (कालू), कन्हैयालाल भाटी, राजकुमार चौधरी, राजकुमार किराडू़, एस. के. अशोक मूधड़ा, एस.के. कन्हैयालाल लखाणी, महेश कोठारी, सुन्दर जोशी, किशोर पारीक, करण सिंह, सी.एल. स्वामी, शशि शेखर शर्मा, नवीन कुमार गोदारा, रामेश्वर लाल जाखड़, नीरज, अरविन्द मिडढ़ा, प्रदीप गुप्ता, परबिन्द सिंह सहित विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि तथा उद्यमी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular