Saturday, May 11, 2024
Hometrendingश्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसा, एक जने की मौत, एक दर्जन घायल

श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसा, एक जने की मौत, एक दर्जन घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीडूंगरगढ़ Abhayindia.com बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में नेशनल हाइवे पर कितासर के पास ट्रक और डंपर के बीच हुई भिड़ंत में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल नौ जनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थानाप्रभारी अशोक बिश्‍नोई ने बताया कि बीकानेरजयपुर नेशनल हाइवे पर कितासर के पास ये हादसा हुआ है। यहां देर रात करीब ढाई बजे ट्रक और डंपर में टक्कर हुई। ट्रक में बड़ी संख्या में मजदूर थे जो एक से दूसरी जगह काम के लिए जा रहे थे। दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई व नौ जने गंभीर घायल हो गए घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। घायलों में रविंद्र, सूरजपाल, रामश्री, अनीता, देहपाल, कांति, ओमवती, पूनम, मनीष, प्रिंस कुमार, गायत्री, हरिशंकर, सिनम उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। ये ट्रक खाजूवाला से यूपी की ओर जा रहा।

इधर, हादसे में घायल हुए मरीजों को देखने के लिए प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और, चिकित्सा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। प्राचार्य सोनी ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी साथ ही ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ सहित चिकित्सा अधिकारियों को नि:शुल्क जांचे, तुरंत एक्सरे करवाने, तथा नि:शुल्क दवाएं इंजेक्शन की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की उठती लहरों के बीच सीएम ने दिया संदेश- घर के अंदर रहें, निर्देशों का करें पालन

चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” की आहट, राजस्‍थान के 3 संभागों में अलर्ट जारी

राजस्‍थान : कांग्रेस में उम्रदराज नेताओं के टिकट कटेंगे! 70 पार के 9 मंत्री, 80 पार के 4 एमएलए

खेत पर आवास के लिए मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण, अनुदान भी मिलेगा

राहु करेंगे मीन राशि में प्रवेश, पांच राशियों पर होगा सकारात्‍मक असर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular