Sunday, May 19, 2024
Hometrendingशिक्षक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी, अभ्‍यर्थियों ने किया था विरोध,...

शिक्षक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी, अभ्‍यर्थियों ने किया था विरोध, मंत्री ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है। पहले सिलेबस का स्तर स्नातक तक निर्धारित था। जिसका अभ्यर्थियों की ओर से विरोध जाहिर किया गया था। इसके बाद 24 जून को परीक्षा योजना और सिलेबस को लेकर सचिवालय में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। विभाग ने सिलेबस में संशोधित करते हुए का स्तर 12वीं तक किया है। शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जल्द जारी किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को दी गई है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस में लेवल प्रथम और द्वितीय में विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा वहीं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक होगा। लेवल प्रथम और द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में परीक्षा 300 अंको की होगी. एक प्रश्न पत्र, प्रश्नों की संख्या 150, वन थर्ड नेगेटिव मार्किंग रखी गयी है। शिक्षक भर्ती के विस्तृत सिलेबस के लिए शिक्षा मंत्री ने कमेटी बनाकर जल्द ही विस्तृत सिलेबस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कमेटी में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग और आरएसएसबी के अधिकारियों की जल्द बैठक होगी। इसके बाद जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह पहले विस्तृत सिलेबस जारी होने की संभावना है। शिक्षामंत्री कल्ला ने इसकी जानकारी देते ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के लिए संशोधित पाठ्य क्रम जारी कर दिया गया है, विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को अधिकृत किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular