Sunday, May 19, 2024
Hometrendingमोहर्रम की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मोहर्रम की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ मोहर्रम की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस दौरान नगर निगम द्वारा रोड और सीवर लाइन साफ-सफाई, ताजियों के रूट के खुले मैन होल बंद किए जाएं। बिजली विभाग द्वारा ढीले तारों को कसवाने, जलदाय विभाग को पेयजल की प्रभावी व्यवस्था करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम की तैनातगी, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा यूआईटी-निगम को अपने क्षेत्र की सड़कें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा ताजियों के रूट का विजिट कर लिया जाए तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करें।

उन्होंने सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। आवश्यकता के अनुसार यातायात डाइवर्ट किया जाए। उन्होंने डीजे बैन के आदेशो की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहम्मद अबरार पंवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त : जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने मोहर्रम के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए थाना क्षेत्रों के आधार पर 28 एवं 29 जुलाई के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

आदेश अनुसार मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु आइएएस यक्ष चौधरी, गंगाशहर थाना क्षेत्र के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक यशपाल आहूजा, नयाशहर के लिए उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, कोटगेट के लिए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अशोक सांगवा, सिटी कोतवाली के लिए उपनिवेशन उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, बीछवाल के लिए राजूवास की कुलसचिव बिंदु खत्री, जेएनवीसी थाना के लिए नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा तथा सदर थाना क्षेत्र के लिए नगर निगम उपायुक्त राजेन्द्र को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में संबंधित थानाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे। पुलिस थाना कोतवाली में नियुक्त अधिकारीगण 26 से 29 जुलाई तक अपने क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी देंगे।

उन्होंने नगर निगम को फायर बिग्रेड तथा पीबीएम अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फायर बिग्रेड, मोबाइल चिकित्सा दल के गठन सहित आवश्यक दवाइयों के बंदोबस्त के लिए निर्देशित किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular