








जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पटवार मंडल सूडसर का पुनर्गठन किया है।
अधिसूचना के अनुसार पुनर्गठन के बाद सूडसर पटवार मंडल में शामिल देराजसर ग्राम अब नवसृजित पटवार मंडल देराजसर का हिस्सा होगा। पुनर्गठन के बाद उपतहसील सूडसर में पटवार मंडलों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी।





