बीकानेर Abhayindia.com हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर की ओर से डॉ. श्याम अग्रवाल अस्पताल में हिमोफिलिया रोगीयों के लिये आयोजित OUR SKILLS OUR STRENGTH आनलाईन प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। सोसायटी सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि इस पोस्टर का विमोचन डॉ श्याम अग्रवाल, सोसायटी अध्यक्ष रवि व्यास, देवीलाल पारीक एवं हरिशंकर कोशिक ने किया। सोसायटी के इस आनलाईन प्रशिक्षण शिविर में कई राज्यों से हिमोफिलिया रोगियों के आवेदन प्राप्त हुए है।
हिमोफिलिया सोसायटी के अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य हिमोफिलिया रोगियों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना है और आत्म सम्मान के साथ जीना सिखाना है। इस इस शिविर का शुभारंभ 1 जनवरी 2023 को शाम 4 बजे आनलाईन माध्यम से होगा। देवीलाल पारीक ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में हिमोफिलिया फेडरेशन इण्डिया के अध्यक्ष प्रेम रूप अल्वा, उपाध्यक्ष, एवं राजस्थान के सभी चैप्टर के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इस पोस्टर विमोचन मे सुनिल शर्मा, शिव उपाध्याय, विजय कुमार, त्रिलोक, मो. खालिद सदस्य उपस्थित रहे।