








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का परिणाम आज शाम 5 बजे घोषित करेगा। बोर्ड इस दिन तीनों संकायों- विज्ञान, वाणिज्य और कला के नतीजे एक साथ जारी करेगा। इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं।
परिणाम घोषित होने पर छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकेंगे। परिणाम जांचने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इन विवरणों के माध्यम से छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड पर छात्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी, जिनमें उसका नाम, रोल नंबर, परीक्षा में शामिल विषयों के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक और पास या फेल होने की स्थिति शामिल होती है।



