Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : कुलियों में बांटा राशन, तोलाराम सुराणा ट्रस्ट की पहल...

बीकानेर : कुलियों में बांटा राशन, तोलाराम सुराणा ट्रस्ट की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यात्रियों का बोझा उठाने वाले कुली आज हालात के बोझ तले दबे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का याात्रीभार गिर रहा है।

इसके कारण स्टेशन पर यात्रियों को सामान उठाने वाल कुलियों केे सामने दो जून की रोटी का जुगाड़ बिठाना मुश्किल हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए तोलाराम सुराणा ट्रस्ट ने पहल की है। केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से ‘सेवा संगठन सप्ताह’ सप्ताह चलाया जा रहा है। इसके तहत बीकानेर सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट की और से कुलियों को खाद्य सामग्री,सूखे राशन की किट और सैनटाईजर वितरण किए गए।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया लॉकडाउन में मजदूर,जरूरतमंद परिवारों को ट्रस्ट की ओर से राशन किट मुहैया कराए जा रहे हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले कुलियों के काम बंद होने पर उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राशन वितरण कार्यक्रम में अशोक संचेती, भाजपा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,मंडल महामंत्री मघाराम नाई, शिखर डागा ,प्रकाश मेघवाल, चंन्द्र शेखर शर्मा ,मुलचंद दर्जी, शिव बछ, रघुवीर प्रजापत, विमल पारीक आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular