Monday, April 21, 2025
Hometrending46 परिवारों में बांटा राशन, नारायण सेवा संस्थान आया आगे...

46 परिवारों में बांटा राशन, नारायण सेवा संस्थान आया आगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहे जरुतमंद परिवार, मूक बधि, बेरोजगार हुए  श्रमिक  परिवारों की मदद के लिए उदयपुर की नर सेवा नारायण सेवा संस्थान आगे आई है।

उदयपुर की शाखा बीकानेर की ओर से गंगाशहर नई लाइन स्थित ओसवाल पंचायती भवन में 46 परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री वितरण की गई। संस्थान के विनीत बोथरा के अनुसार सेवा का यह पुनित कार्य देशभर में किया जा रहा है, इसमे तहत संस्थान देशभर में करीब 50 हजार परिवारों तक निशुल्क राशन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसी कड़ी में 24 अगस्त में बीकानेर के अलावा बीकानेर (राजस्थान) मक्खनपुर (उत्तरप्रदेश) कैथल (हरियाणा) में दूसरे चरण के राशन वितरण शिविर लगाए गए, जहां पर प्रत्येक किट में 15 किलो आटा, 5 किलो चावल, 4 किलो दाल, 2 किलो तेल, 2 किलो शक्कर, 1 किलो नमक व मसाले शामिल है। इस मौके पर शाखा प्रभारी महावीर कोचर, संस्थान के आश्रम प्रभारी नारायण राजपुरोहित, महावीर सुराणा, जसकरण बैद, सुरेंद्र बोथरा, दिलीप कातेला, मोती लाल चौपड़ा, हड़मान सोनावत ने भागीदारी निभाई।

यह रहे मौजूद…

बीकानेर में हुए कार्यक्रम में संयोजक कमल लोढ़ा, तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़,दिलीप बाठियां, एनडब्लूआरईयू के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास ,संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular