बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं बीकानेर में विभिन्न पदों पर रह बीकानेरवासियों की सेवा करने वाले नरेंद्र पाल सिंह का सुपर टाइम श्रंखला में प्रमोशन होने का आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है। आपको बता दें कि नरेंद्र पाल सिंह ने बीकानेर में अनेक विभागों में रहकर जनता की सेवा का कार्य किया है जिस कारण बीकानेर के लोगों का उनसे विशेष जुड़ाव है।
वर्तमान में एडीएम गंगानगर के पद पर कार्यरत नरेंद्रपाल सिंह बीकानेर जिला परिषद् में दो वर्ष तक सीईओ रहे। यह कार्यकाल इसलिए भी चर्चा में रहा। उस दौरान पंचायती राज चुनाव विलंंब से होने के कारण सीईओ को प्रशासक का दायित्व निर्वहन भी करना पड़ा।
जिला परिषद् के अलावा नगर निगम, कॉलोनाइजेशन जैसे आम-जन से जुड़े विभागों में रहने के कारण उनका बीकानेर के लोगों से जुड़ाव रहा। इस वजह से ही यह खबर आते ही बीकानेरवासियों ने ख़ुशी जाहिर की तथा नरेंद्र पाल सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया।