







बीकानेर abhayindia.com ‘बनो सहायक छन्द बनाने में, करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में…मां आशापुरा की वंदना के साथ ही बिस्सा चौक में बुधवार मध्य रात्रि के बाद शहजादी नौटंकी रम्मत का मंचन शुरू हुआ। रम्मत गुरुवार सुबह तक चलेगी। रम्मत की गायन शैली व संवादों को सुनने के लिए रातभर होली रसिक चौक में जुट रहते हैं।

उमड़ पड़ा सैलाब…
बिस्सा चौक में रात ठीक 12 बजे जब रम्मत के मंच पर मां आशापुरा का अवतरण हुआ, तो मानो पूरा शहर दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। भारी संख्या में आस्थावान श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने माता के स्वरूप के धोक लगाई। छोटे बच्चों के लिए मन्नतें मांगी। इस दौरान माता के जयकारें गूजते रहे। आशापुरा के दर्शन के लिए दूर-दराज के मोहल्लों से श्रद्धालु बिस्सा चौक में उमड़ पड़े। वहीं चौक में स्थित घरों की छत्तों पर भारी भीड़ रही।
अस्थायी दुकानें सजी…
रम्मत में मेले सा माहौल रहा। गली-गली मोहल्ले चाट-पकौड़ी, खिलौनों की अस्थायी दुकानों से अट गए।



