Thursday, May 9, 2024
Hometrendingरामलला को लगेगा बीकानेर के रसगुल्लों का भोग, 44 घंटे में बनाए...

रामलला को लगेगा बीकानेर के रसगुल्लों का भोग, 44 घंटे में बनाए 41 हजार पीस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान समारोह होने जा रहा है। इस शुभ अवसर को पूरा देश दीवाली के रूप में मना रहा है। इसी क्रम में प्रभु श्रीराम को रसगुल्लों का भोग लगाने के लिए बीकानेर से रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व आरपी इंडस्ट्रीज की ओर से 103 टिन रसगुल्लों के भेजे गए हैं।

भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि बीकानेर के रसगुल्ले विश्व में अपने स्वाद के लिए पहचाने जाते हैं और रामजी को बीकानेर के रसगुल्लों की प्रसादी का भोग लगना बीकानेर के लिए गौरव की बात है। भोगप्रसादी के लिए आरपी इंडस्ट्रीज के विशाल चौपड़ा द्वारा पूरे 44 घंटे की लगातार मेहनत के साथ इन्हें स्पेशल तैयार कर पैकिंग करवाने का काम किया गया।

चौपड़ा ने बताया कि 103 टिन (41000 पीस) पैक करके भिजवाए गए हैं। इस दौरान टेकचंद बरडिय़ा, विनायक, अमित जांगिड़, जितेन्द्र सिंह राजवी, पवन महनोत, नवरतन सिसोदिया, रमेश सैनी, दिनेश चौधरी, पवन सुराना, दिग्विजय पांडे, नरपतसिंह भाटी, विशाल चौपड़ा, आदर्श शर्मा, शंभु गहलोत, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, दाऊलाल हर्ष, पदमसिंह पडि़हार, नरेन्द्र चंचल, संजय स्वामी, राजेन्द्र व्यास एवं प्रणव भोजक शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular