








बीकानेर Abhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा की ओर से हर घर राम अभियान के तहत रविवार को 2100 परिवारों को श्रीरामलला मूर्ति के वितरण का कार्यक्रम गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पर्वती भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 2100 परिवारों को नि:शुल्क रामलला मूर्ति का वितरण किया गया।
राम भक्ति से सारोबार शिव पर्वती भवन में राम भक्त जय श्री राम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संत सरजूदास महाराज मौजूद रहे। मंच पर भाजपा नेता राजकुमार किराडू, समाजसेवी राजेश चूरा, ज्योतिषविद बृजेश्वर व्यास, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कन्हैयालाल भाटी, मदन गोपाल सोनी, रोट्रेक्ट मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास, गौरव मूंधड़ा मौजूद रहे।
रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया कि बीकानेर में पहली बार 2100 परिवारों को रामलला मूर्ति के वितरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मणिशंकर छंगाणी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।





