Monday, May 20, 2024
Hometrendingराजू ठेहट मर्डर केस : बीकानेर पुलिस ने जोधपुर में मारी रेड,...

राजू ठेहट मर्डर केस : बीकानेर पुलिस ने जोधपुर में मारी रेड, पंप एक्शन गन के साथ आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सीकर में गैंगस्‍टर राजू ठेहट के मर्डर के बाद पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है। इसी मामले को लेकर बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बीकानेर पुलिस की जोधपुर में कार्रवाई करते हनुमान सिंह को पंप एक्शन गन के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में अमित कुमार अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, बीछवाल थानाप्रभारी महेन्द्र दत शर्मा, गंगाशहर थानाप्रभारी नवनीत सिंह, सिटी कोतवाली प्रभारी संजय सिंह, हैडकांस्‍टेबल दीपक यादव एवं डीएसटी मय टीम का गठन कर महत्वपूर्ण आसूचना पर उक्त टीम जोधपुर रवाना हुई।

टीम की ओर से जोधपुर के लोहावट थाना इलाके में 007 गैंग के आपराधिक समूह से जुड़े बदमाशों पर जब रेड की गई, तो हथियारबन्द हनुमान सिंह को पंप एक्शन गन के साथ गिरफ्तार किया गया। हनुमान सिंह से की गई गहन पूछताछ के बाद आगे की रेड जोधपुर ग्रामीण पुलिस के सहयोग से मनीष सुखानी के घर पर की गई, उसके घर मे खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में 3 किलो 300 ग्राम MD (ड्रग बरामद हुई, साथ मे एक केम्पर गाड़ी भी बरामद की है।

इस आपराधिक समूह पर आर्म्स एक्ट व NDPS एक्ट की संगीन धाराओं में अलगअलग दो मुकदमे पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण में दर्ज हुए, साथ ही सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई के मजबूत साक्ष्य इस आपराधिक समूह के खिलाफ प्रकट हुए है।

अभी तक की कार्यवाही गणेश ओझा, राकेश ओझा, शकील, उमेश गहलोत के खिलाफ राजू ठेठ

करण से जुड़े डिजिटल साक्ष्य और गिरफ्तारी में महत्तवपूर्ण भूमिका बीकानेर पुलिस ने निभाई है।

पुलिस टीम

मनोज शर्मा, पुलिस निरीक्षक

महेन्द्र दत शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बीछवाल

नवनीत सिंह उनि थानाधिकारी गंगाशहर

संजय सिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली

देवीलाल उनि थानाधिकारी दंतौर

देवेन्द्र उनि

डीएसटी बीकानेर के रामकरण सउनि, दीपक यादव एचसी, दिलीप सिंह एचसी, अब्दुल

सतार, वासुदेव, सवाई सिंह, लखविन्द्र, सूर्या प्रकाश, चंद्र प्रकाश, बलबीर, देवेन्द्र, पूनम चंद, पवन।

बीकानेर में 65 रास्‍तों से हटाया अतिक्रमण, 15 तक चलेगा अभियान, कलक्‍टर ने आवागमन की सुविधा के लिए की पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular