Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में 16 से शुरू हो रहा "नहीं सहेगा राजस्‍थान” आंदोलन

राजस्‍थान में 16 से शुरू हो रहा “नहीं सहेगा राजस्‍थान” आंदोलन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सत्‍तासीन कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी तेज कर दी है। इस क्रम में भाजपा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 16 जुलाई से नहीं सहेगा राजस्‍थान” आंदोलन आंदोलन का आगाज करने जा रही है। अभियान का आगाज 16 जुलाई को जयपुर के चंदन वाटिका में पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा सभा के माध्यम से करेंगे। इसके बाद प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में इस आंदोलन को शुरू किया जाएगा।

प्रदेशाध्‍यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ आंदोलन गहलोत सरकार की लूट और झूठ की सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बनेगा। आंदोलन से संबधित ऑडियो, वीडियो और पोस्टर का विमोचन भी किया जाएगा। यह आंदालेन जयपुर से शुरू होकर संभाग और प्रत्येक विधानसभा स्तर तक किया जाएगा, जिसकी अलग से एक वेबसाइट भी जारी की जाएगी। जिस पर प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक आंदोलन से जुड़ी तमाम जानकारियां मिलेंगी। यह आंदोलन प्रदेशभर में आगामी एक अगस्त तक चलेगा।

जोशी ने कहा कि आंदोलन के दौरान 15 दिन तक विधानसभा, चौपाल, ढाणी और वार्ड स्तर तक धरना प्रदर्शन सभाएं आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें प्रत्येक विधानसभा में एफआईआर कैंप लगाए जाएंगे तथा गहलोत सरकार की नाकामयाबी पर ‘फेल कार्ड’ का गांवगांव और ढाणी के हर घर तक वितरण होगा। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों का दायित्व युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपा गया है।

जोशी ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा के लिए प्रदेश स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंन्द्र गोठवाल को संयोजक और श्रवण बगड़ी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, सांवलाराम देवासी, विधायक फूलसिंह मीणा, बिहारी लाल विश्नोई, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ओमप्रकाश भडाना, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा हिमांशु शर्मा, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ सहित कई लोगों को आंदालेन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular