जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मावठ के बाद सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। सर्द हवाएं चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, चूरू, फतेहपुर, करौली में छह डिग्री तक रात का पारा है। वहीं, 14 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में कोहरे का साथ शीतलहर का असर रहेगा।